Jun 25, 2023
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी विश्व के सबसे अमीर लोगों में एक गिने जाते हैं, उनके आलीशान घर एंटीलिया हाउस की खासियतों की बात करें तो ये अनगिनत हैं
Credit: instagram
एंटीलिया हाउस में 6 मंजिला गैराज, स्विमिंग पूल, बॉलरूम, हेलीपैड, मंदिर, गार्डन, हैल्थ सेंटर आदि है
Credit: instagram
मुकेश अंबानी परिवार के इस एंटीलिया हाउस में 50 लोगों के लिए होम थियेटर भी है
Credit: instagram
27 मंजिला एंटीलिया हाउस की देखभाल के लिए 600 से ज्यादा स्टाफ के लिए रहने की सुविधा भी है
Credit: instagram
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक मुंबई की उमस को मात देने के लिए यहां एक स्नो रूम (Snow Room) भी है
Credit: instagram
बताते हैं कि स्नो रूम में दीवारों से कृत्रिम बर्फ के टुकड़े फूटते हैं जो बेहद ठंडा एहसास कराते हैं
Credit: instagram
मुंबई की टेंपरेचर और जलवायु को देखते हुए इस घर में एक स्नो रूम की जरूरत समझी गई और फिर इसे बनाया गया
Credit: instagram
इस स्नो रूम में जाकर अंटार्कटिका जैसा आनंद लिया जा सकता है, ऐसा कहा जाता है
Credit: instagram
बर्फ से बने इस स्नो रूम की खासियत यह है कि इसकी दीवारें स्नो फलैक्स भी बरसाती हैं जिससे अलग ही अहसास होता है
Credit: instagram
Thanks For Reading!
Find out More