Jun 25, 2023

Antilia House: मुकेश अंबानी के आलीशान घर एंटीलिया में है बस इस चीज की कमी!

Ravi Vaish

​​मुकेश अंबानी का आलीशान एंटीलिया​​


मुकेश अंबानी के आलीशान एंटीलिया में हर सुख सुविधा मौजूद है लेकिन एक चीज की कमी है, अब आप कहेंगे कि यहां भी भला किस बात की कमी या दिक्कत हो सकती है?

Credit: Twitter

​बेशकीमती और आलीशान​

मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया किसी बेशकीमती और आलीशान महल से कम नहीं है यह दुनिया के सबसे महंगे घरों में से एक है

Credit: Twitter

नए दौर के राजकुमारों का शाही कार कलेक्शन

​​एंटीलिया में किस बात की कमी?​​


अब आप कहेगे कि भला एंटीलिया (Antilia House) जैसे आलीशान घर में किस बात की कमी?

Credit: Twitter

​​आप भी जानकर हैरान रह जाएंगे!​​


यहां हम बात कर रहे हैं इस बेहद आलीशान घर की एक छोटी सी कमी की

Credit: Twitter

You may also like

भारत में होती है दूध की नदियों की बात,ले...
इसलिए अमीर जाते हैं क्रूज पर, बेड-दीवार ...

​​एंटीलिया में 600 लोगों का स्टाफ​​


इस घर में करीब 27 मंजिलें हैं, आलीशान घर की देखभाल करने के लिए करीब 600 लोगों का स्टाफ रखा हुआ है

Credit: Twitter

​​कई तरह की लग्जरी सुविधाएं मौजूद​​


एंटीलिया में हर तरह की सुख सुविधाएं हैं, मसलन- कई आलीशान कमरे, 6 मंजिल कार पार्किंग, डांस स्टूडियो, जिम, स्पा, स्विमिंग पूल आदि

Credit: Twitter

​​एंटीलिया में लगा AC​​


ऐसा कहा जाता है कि एंटीलिया में लगे एसी को कभी भी कम नहीं किया जा सकता है, इसके पीछे की वजह भी है

Credit: Twitter

​​फूलों और संगमरमर की वजह से​​


फूलों और संगमरमर की वजह से एयर कंडीशनिंग को कम नहीं किया जा सकता है

Credit: Twitter

​​जिसके चलते टेंप्रेचर कम नहीं​​


बताते हैं कि फूलों और यहां लगे मार्बल्स को एक निश्चित तापमान की जरूरत होती है जिसके चलते टेंप्रेचर को कभी भी कम नहीं किया जाता है

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत में होती है दूध की नदियों की बात,लेकिन इस देश में हर आदमी गटक जाता है 400 लीटर

ऐसी और स्टोरीज देखें