Jun 25, 2023
मुकेश अंबानी के आलीशान एंटीलिया में हर सुख सुविधा मौजूद है लेकिन एक चीज की कमी है, अब आप कहेंगे कि यहां भी भला किस बात की कमी या दिक्कत हो सकती है?
Credit: Twitter
मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया किसी बेशकीमती और आलीशान महल से कम नहीं है यह दुनिया के सबसे महंगे घरों में से एक है
Credit: Twitter
अब आप कहेगे कि भला एंटीलिया (Antilia House) जैसे आलीशान घर में किस बात की कमी?
Credit: Twitter
यहां हम बात कर रहे हैं इस बेहद आलीशान घर की एक छोटी सी कमी की
Credit: Twitter
इस घर में करीब 27 मंजिलें हैं, आलीशान घर की देखभाल करने के लिए करीब 600 लोगों का स्टाफ रखा हुआ है
Credit: Twitter
एंटीलिया में हर तरह की सुख सुविधाएं हैं, मसलन- कई आलीशान कमरे, 6 मंजिल कार पार्किंग, डांस स्टूडियो, जिम, स्पा, स्विमिंग पूल आदि
Credit: Twitter
ऐसा कहा जाता है कि एंटीलिया में लगे एसी को कभी भी कम नहीं किया जा सकता है, इसके पीछे की वजह भी है
Credit: Twitter
फूलों और संगमरमर की वजह से एयर कंडीशनिंग को कम नहीं किया जा सकता है
Credit: Twitter
बताते हैं कि फूलों और यहां लगे मार्बल्स को एक निश्चित तापमान की जरूरत होती है जिसके चलते टेंप्रेचर को कभी भी कम नहीं किया जाता है
Credit: Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स