प्रशांत श्रीवास्तव
Nov 28, 2022
मुकेश अंबानी ने पंडित दीन दयाल एनर्जी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में युवाओं को दिए टिप्स
Credit: PDEU
मुकेश अंबानी ने कहा कि युवा 4G और 5 G को लेकर उत्साहित हैं, लेकिन माता G और पिता G से बड़ा कोई G नहीं होता है।
Credit: JIO
रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि 2047 तक भारतीय अर्थव्यवस्था 40 लाख करोड़ डॉलर की हो जाएगी।
Credit: PDEU
उन्होंने कहा कि भारत तीन गेम चेंजिंग क्रांति का गवाह बनेगा। क्लीन एनर्जी, बॉयो एनर्जी और डिडिजल क्रांति लोगों की जीवन में आमूल-चूल बदलाव लाएगी।
Credit: PDEU
मुकेश अंबानी ने छात्रों को पहला मंत्र देते हुए कहा कि हमेशा बड़ा सोचें, वह कुछ ऐसा हो जो सुनने में असंभव लगे, और उसको हासिल करने के लिए अनुशासित होकर काम करें।
Credit: Jio
दूसरा मंत्र यह है कि ग्रीन के बारे में सोचें, यानी क्लीन एनर्जी के लिए क्या किया जा सकता है, इस पर फोकस करें। जिससे धरती को बेहतर बनाया जाय सके।
Credit: PTI
तीसरा अहम मंत्र है कि भारत को क्लीन एनर्जी लीडर बनाने में डिजिटल का अहम योगदान रहेगा। ऐसे में डिजिटल पर फोकस करें।
Credit: BCCL
मुकेश अंबानी ने कहा कि AI, रोबोटिक्स और IOT जैसे तकनीकी आने वाले समय में बेहद कारगर होगी।
Credit: pixabay
अंबानी परिवार भले ही भारत के सबसे रईस लोगों में शामिल हैं, लेकिन वह अपनी परंपराओं को मजबूती से पकड़े हुए है।
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स