Feb 16, 2024
रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपने तीनों बच्चों आकाश, ईशा और अनंत से बहुत प्यार करते हैं
Credit: BCCL/Times-Now-Digital
उन्होंने अपने बिजनेस के 3 बड़े और अलग-अलग सेगमेंटों की जिम्मेदारी भी तीनों बच्चों को सौंप दी है
Credit: BCCL/Times-Now-Digital
इनमें आकाश अंबानी को रिलायंस जियो की कमान मिली है। एक बार आकाश को अपने पिता से डांट खानी पड़ी थी
Credit: BCCL/Times-Now-Digital
टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार सिमी गरेवाल के साथ एक पुराने इंटरव्यू में नीता अंबानी ने इसका खुलासा किया था
Credit: BCCL/Times-Now-Digital
नीता के अनुसार एक बार आकाश एक वॉचमैन से फोन पर बात करते हुए उस पर चिल्ला रहे थे और बहस कर रहे थे
Credit: BCCL/Times-Now-Digital
मुकेश अंबानी ने ये देखा तो आकाश को डांटा और उस वॉचमैन से माफी मांगने के लिए जाने को कहा। आकाश ने ऐसा किया भी
Credit: BCCL/Times-Now-Digital
नीता के अनुसार ये हर किसी के लिए विनम्रता का एक सबक है। बता दें कि आकाश रिलायंस जियो के चेयरमैन हैं
Credit: BCCL/Times-Now-Digital
जियो भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। इसके 46.23 करोड़ ग्राहक हैं। जियो को दिसंबर तिमाही में 5208 करोड़ रु का प्रॉफिट हुआ
Credit: BCCL/Times-Now-Digital
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स