Apr 25, 2024

इसने दिया पुरुषों को स्ट्रेचेबल जींस,मामी के 10 हजार को बना दिया 1000 करोड़

Ashish Kushwaha

​ कमल खुशलानी ​

साल 1992 में Mr & Mr नाम से कमल खुशलानी ने पुरुषों के लिए शर्ट बनाने वाली मैन्युफैक्चरिंग कंपनी की शुरुआत की थी।

Credit: kamalkhushlani

मुफ्ती का 1022 करोड़ का है मार्केट कैप​

मुफ्ती नाम से अब 1022 करोड़ की मार्केट कैप वाली कंपनी को संभालने वाले खुशलानी ने अन्य ब्रांड के कपड़ों की तुलना में सबसे अलग शुरुआत की थी।

Credit: kamalkhushlani

1 रुपये में OTT का धांसू प्लान

​ मेल के लिए पहला स्ट्रेचेबल जीन्स लाया​

मुफ्ती देश में ऐसा पहला ब्रांड था जिसने मैंस कैटेगरी में स्ट्रेचेबल फैब्रिक का इस्तेमाल किया जिसे बाजार ने हाथों-हाथ स्वीकार किया।

Credit: kamalkhushlani

​धन की कमी का सामना करना पड़ा​

कमल खुशलानी को फैशन रिटेल बिजनेस में रुचि थी। मिडल क्लास परिवार और 19 साल की उम्र में ही पिता को खो देने से उन्हें धन की कमी का सामना करना पड़ा।

Credit: kamalkhushlani

​वीडियो कैसेट कंपनी में नौकरी की​

एक बार तो उन्होंने अपने डेली के खर्च के लिए वीडियो कैसेट कंपनी में नौकरी तक की।

Credit: kamalkhushlani

​ मामी से ₹10000 उधार लेकर बिजनेस किया​

कमल खुशलानी ने अपनी मामी से ₹10000 उधार लेकर अपनी जेंट्स गारमेंट कंपनी शुरू करने की योजना बनाई।

Credit: kamalkhushlani

​ मिस्टर एंड मिस्टर शर्ट कंपनी शुरू की ​

साल 1992 में मिस्टर एंड मिस्टर शर्ट कंपनी के स्थापना कर कमल खुशलानी जेंट्स शर्ट बनाने और बेचने लगे।

Credit: kamalkhushlani

​Mufti के 300 से अधिक एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट​

देश भर में इन दिनों Mufti के प्रोडक्ट 300 से अधिक एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट, 1,400 मल्टी-ब्रांड आउटलेट के अलावा शॉपर्स स्टॉप और सेंट्रल जैसे बड़े फॉर्मट स्टोर्स में बिक रहे हैं।

Credit: kamalkhushlani

Thanks For Reading!

Next: भारत में 1000 करोड़ के जिन्ना हाउस का मालिक कौन, इस कीमत में आ जाएंगे शाहरुख के 5 मन्नत