Dhoni जब नहीं खेलते IPL तब भी कमाते हैं करोड़ों, इन जगहों से बरसता है पैसा
Kashid Hussain
Jun 7, 2023
एमएस धोनी मैदान के अलावा कई बिजनेस में भी कामयाब हुए हैं
Credit: BCCL
धोनी ने Rhiti Sports कंपनी में निवेश किया है, जो क्रिकेटर्स के मैनेजमेंट वर्क संभालती है
Credit: iStock
धोनी स्पोर्ट्सफिट ब्रांड नाम से चलने वाले 200 से अधिक जिम के मालिक हैं, जो देश भर में हैं
Credit: iStock
कैप्टन कूल का अपना क्लोथिंग-फुटवियर ब्रांड 'Seven' भी है, जो 2016 में शुरू हुआ था
Credit: 7-life/bccl
टीम इंडिया की नई जर्सी
CSK को 5 बार IPL खिताब जिताने वाले धोनी का रांची में होटल 'माही रेजीडेंस' भी है
Credit: iStock
धोनी का पोल्ट्री फार्म बिजनेस भी है, जो कड़कनाथ मुर्गों की वजह से चर्चा में आया था
Credit: BCCL
वे आईएसएल में फुटबॉल टीम Chennaiyin FC और हॉकी टीम Ranchi Rays के मालिक हैं
Credit: iStock
प्रोडक्शन हाउस खोलने के अलावा धोनी ने 'शाका हैरी' जैसे कई स्टार्टअप्स में निवेश भी किया है
Credit: iStock
रिपोर्ट्स के मुताबिक धोनी की नेटवर्थ करीब 1040 करोड़ रु है
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: ये हैं भारत के आधुनिक 'चरक', नहीं देखते मरीज की जेब
ऐसी और स्टोरीज देखें