ये हैं भारत के आधुनिक 'चरक', नहीं देखते मरीज की जेब

Kashid Hussain

Jun 6, 2023

भारत में कई जरूरी दवाएं बहुत महंगी होने के कारण आम आदमी के बजट से बाहर होती हैं

Credit: iStock

इस दिक्कत को देखते हुए अर्जुन देशपांडे ने 16 साल की आयु में जेनेरिक आधार की शुरुआत की

Credit: GenericAadhaar/IStock

जेनेरिक आधार एक मेडिकल स्टोर फ्रेंचाइजी कंपनी है, जो बहुत सस्ते में दवाएं मुहैया कराती है

Credit: Facebook

अर्जुन की कंपनी गरीबों की जरूरत के लिहाज से दवाओं पर 80 फीसदी तक छूट देती है

Credit: Twitter

इनकी बढ़ेगी सैलरी

लोगों को डायबिटीज और कैंसर तक की दवाएं भारी छूट पर दी जाती हैं

Credit: iStock

कंपनी की दवाओं पर मार्केटिंग, डिस्ट्रीब्यूटर, स्टॉकिस्ट और सप्लाई चेन जैसी कॉस्ट नहीं होती

Credit: iStock

अर्जुन के इस आइडिया को रतन टाटा का भी सपोर्ट मिला और उन्होंने जेनेरिक आधार में निवेश किया

Credit: Twitter

अर्जुन 16 साल की आयु में कंपनी शुरू करने के बाद दुनिया के सबसे युवा बिजनेसमैन बने

Credit: Linkedin

जेनेरिक आधार की वैल्यूएशन 500 करोड़ रु है

Credit: Twitter/Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इन फिल्मों के दीवाने हैं भारतीय अरबपति, दीवानगी ऐसी कि सब कुछ जाते हैं भूल

ऐसी और स्टोरीज देखें