Sep 7, 2023
घरेलू सामान या गैजेट खरीदते समय अकसर लोगों के सामने दो शब्द आते हैं - वारंटी और गारंटी
Credit: iStock
दोनों ही मामलों में दुकानदार या कंपनी से मिली रसीद बतौर प्रूफ संभाल कर रखनी होगी
Credit: BCCL
किसी सामान पर मैन्युफैक्चरर या विक्रेता अगर वारंटी दे और उसमें कोई गड़बड़ आए तो वारंटी पीरियड के दौरान वे उसे रिपेयर करके देगा
Credit: BCCL
यदि वारंटी पीरियड में प्रोडक्ट में खराबी आती है और दुकानदार उसे रिपेयर नहीं कर पाता तो वे उसका रिप्लेसमेंट देगा
Credit: BCCL
मगर ध्यान रहे कि वारंटी आम तौर पर पूरे प्रोडक्ट के बजाय उसके कुछ पार्ट्स की होती है।
Credit: BCCL
हालांकि प्रोडक्ट और ऑफर के तहत ही हो सकता है। दूसरी चीज कि अकसर इनमें रिफंड का भी ऑप्शन होता है
Credit: iStock
इनमें कुछ समानताएं भी हैं। जैसे कि कुछ एक्स्ट्रा पैसे देकर आप प्रोडक्ट की गारंटी और वारंटी बढ़वा सकते हैं
Credit: BCCL
जैसे कि एक फ्रिज में हो सकता है कि केवल उसके कंप्रेसर पर वारंटी मिलेगारंटी वारंटी से बेहतर है, क्योंकि गारंटी पीरियड के दौरान सामान में गड़बड़ी आए तो कंपनी उसकी जगह नया सामान देगी
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स