गारंटी और वारंटी में क्या है अंतर, सामान खरीदते वक्त 99% को नहीं होता पता

Kashid Hussain

Sep 07, 2023

​ वारंटी और गारंटी​

घरेलू सामान या गैजेट खरीदते समय अकसर लोगों के सामने दो शब्द आते हैं - वारंटी और गारंटी

Credit: iStock

​बढ़ती है वारंटी​

इनमें कुछ समानताएं भी हैं। जैसे कि कुछ एक्स्ट्रा पैसे देकर आप प्रोडक्ट की गारंटी और वारंटी बढ़वा सकते हैं

Credit: BCCL

​गारंटी में नया सामान​

जैसे कि एक फ्रिज में हो सकता है कि केवल उसके कंप्रेसर पर वारंटी मिले
गारंटी वारंटी से बेहतर है, क्योंकि गारंटी पीरियड के दौरान सामान में गड़बड़ी आए तो कंपनी उसकी जगह नया सामान देगी

Credit: iStock

​ये खास अंतर समझे​

मगर ध्यान रहे कि वारंटी आम तौर पर पूरे प्रोडक्ट के बजाय उसके कुछ पार्ट्स की होती है।

Credit: BCCL

You may also like

किसने दिया 1.6 लाख करोड़ के हीरे को कोहि...
अंबानी से भी महंगा है सहवाग का स्कूल, जा...

​वारंटी का मतलब​

किसी सामान पर मैन्युफैक्चरर या विक्रेता अगर वारंटी दे और उसमें कोई गड़बड़ आए तो वारंटी पीरियड के दौरान वे उसे रिपेयर करके देगा

Credit: BCCL

​रसीद संभाल कर रखें​

दोनों ही मामलों में दुकानदार या कंपनी से मिली रसीद बतौर प्रूफ संभाल कर रखनी होगी

Credit: BCCL

​रिप्लेसमेंट मिलता है​

यदि वारंटी पीरियड में प्रोडक्ट में खराबी आती है और दुकानदार उसे रिपेयर नहीं कर पाता तो वे उसका रिप्लेसमेंट देगा

Credit: BCCL

​ये भी ऑप्शन​

हालांकि प्रोडक्ट और ऑफर के तहत ही हो सकता है। दूसरी चीज कि अकसर इनमें रिफंड का भी ऑप्शन होता है

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: किसने दिया 1.6 लाख करोड़ के हीरे को कोहिनूर नाम, जानते हैं असली मतलब

ऐसी और स्टोरीज देखें