अंबानी से भी महंगा है सहवाग का स्कूल, जानें फीस और वीरू की कमाई

Kashid Hussain

Sep 7, 2023

​सहवाग इंटरनेशनल स्कूल​

ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर रहे वीरेंद्र सहवाग का सहवाग इंटरनेशनल स्कूल दुनिया भर में मशहूर है

Credit: Facebook

​23 एकड़ में फैला​

23 एकड़ में फैले इस स्कूल की शुरुआत 300 छात्रों के साथ हुई थी, जिसे बनाने के लिए सहवाग ने बैंकों से कर्ज तक लिया था

Credit: sehwag-international-school

​स्कूल खोलने के लिए 20-30 करोड़ रु चाहिए​

2014 में सहवाग ने बिजनेस स्टैण्डर्ड को बताया था कि था स्कूल खोलने के लिए 20-30 करोड़ रु चाहिए

Credit: Twitter

श्रीकृष्ण से सीखें पैसों का खेल

​स्कूल का रेवेन्यू ​

उन्होंने सहवाग इंटरनेशनल स्कूल के लिए लोन के साथ-साथ अपने पैसे भी लगाए थे। जूमइंफो के अनुसार स्कूल का रेवेन्यू 2021 में करीब 125 करोड़ रहा था

Credit: BCCL

​वन टाइम रजिस्ट्रेशन फीस​

इस स्कूल में क्लास 4 से 12 तक की वन टाइम रजिस्ट्रेशन फीस 3000 रु और एडमिशन फीस 30000 रु है

Credit: iStock

​ट्यूशन, बोर्डिंग और स्पोर्ट्स फीस​

क्लास 4 से 8 की सालाना फीस 4 लाख और क्लास 9 से 12 तक की 4.14 लाख रु है, जिसमें ट्यूशन, बोर्डिंग और स्पोर्ट्स फीस शामिल है

Credit: iStock

​धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल​

वहीं धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में LKG से 7th क्लास तक की फीस 1.70 लाख रु और क्लास 8 से 10 तक (ICSE Board) की 1.85 लाख रु है

Credit: BCCL

​कंप्यूटर और लैब चार्जेस​

वहीं सहवाग के स्कूल में कंप्यूटर और लैब चार्जेस क्लास 4 से 8 तक के लिए 7000 रु और क्लास 9 से 12 के लिए 8000 रु है

Credit: iStock

​रिफंडेबल राशि 30000 रु​

Imprest Fund क्लास 4 से 12 तक के लिए 20 हजार रु और रिफंडेबल राशि 30000 रु है

Credit: Twitter

​इंटरनेट फैसिलिटी, लौंड्री, फेस्टिवल सेलिब्रेशन​

स्कूल में इंटरनेट फैसिलिटी, लौंड्री, फेस्टिवल सेलिब्रेशन, एजुकेशनल टूर, एडवेंचर कैम्प और मेडिकल सर्विस शामिल हैं

Credit: iStock

​300 करोड़ रु की नेटवर्थ ​

करीब 300 करोड़ रु की नेटवर्थ वाले सहवाग ब्रांड एंडोर्समेंट, स्पोर्ट्स एपेरल ब्रांड और कॉमेंट्री से भी कमाते हैं

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​इस कंपनी के बैग की दीवानी हैं अंबानी बहुएं, फीचर्स ऐसे कि करोड़ों की कीमत भी लगती है कम​

ऐसी और स्टोरीज देखें