Nov 5, 2023
रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी 7.5 लाख करोड़ रु की नेटवर्थ के साथ इस समय दुनिया के 13वें सबसे अमीर शख्स हैं
Credit: BCCL
आज मुकेश अंबानी अपनी दौलत और बिजनेस के दम पर दुनिया भर में पॉपुलर हैं
Credit: BCCL
मगर क्या आप उनके पहले बॉस के बारे में जानते हैं? हम आपको यहां उनके पहले बॉस के बारे में बताएंगे
Credit: BCCL
मुकेश अंबानी के पहले बॉस थे रसिकभाई मेसवानी। मेसवानी धीरूभाई की बड़ी बहन त्रिलोचना बेन के बेटे थे। उन्हें मुकेश का बिजनेस गुरु भी बताया जाता है
Credit: BCCL
डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार एक पुराने में इंटरव्यू में मुकेश ने बताया था कि धीरूभाई ने रसिकभाई को उनका पहला बॉस बनाया
Credit: BCCL
उस समय रसिकभाई पॉलिएस्टर बिजनेस संभाल रहे थे, जो एक नया कारोबार था
Credit: BCCL
मुकेश अंबानी ने रसिकभाई के अंडर काम करते हुए पॉलिएस्टर बिजनेस से ही करियर शुरू किया था
Credit: BCCL
रसिकभाई रिलायंस के फाउंडिंग मेम्बर्स में से भी एक हैं। रिलायंस की कामयाबी में भी उनका अहम रोल बताया जाता है
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स