वायरल हो रही है ये सब्जी, 1 किलो के दाम में आ जाएगा सोने का हार, स्वाद ऐसा कि...

Dec 13, 2022

By: Medha Chawla

सबसे महंगी सब्जी

दुनिया में कई तरह की सब्जियां होती हैं। इनकी कीमत भी अलग-अलग होती है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि दुनिया में एक सब्जी ऐसी भी है जिसकी कीमत सोने के बराबर है?

Credit: iStock

हॉप शूट्स

Hop shoots को न सिर्फ भारत में, बल्कि पूरे विश्व में सबसे महंगी सब्जी के रूप में जाना जाता है। हॉप शूट्स अपने औषधीय गुणों के लिए जानी जाने वाली खास सब्जी है।

Credit: iStock

कितनी है कीमत?

एक किलो हॉप शूट्स की कीमत 1,000 यूरो है। यानी भारत में इसकी कीमत करीब 87,000 रुपये प्रति किलो है। इतने दाम में आप सोने की ज्वैलरी भी खरीद सकते हैं।

Credit: iStock

कहां से मिलेगी हॉप शूट्स?

अत्यंत महंगी होने की वजह से यह सब्जी बाजार में आसानी से नहीं मिलती है। यह सब्जीवऔषधीय गुणों से भरपूर होती है।

Credit: iStock

कैसा है स्वाद?

यह सब्जी आकार में छोटी और स्वाद में Nettles की तरह होती है। इनकी कटाई करना बहुत मुश्किल होता है। सब्जी के फूल को Hop Cones के नाम से जाना जाता है, जिसका इस्तेमाल बियर बनाने में किया जाता है।

Credit: iStock

क्या हैं फायदे?

इस Most Expensive Vegetable का इस्तेमाल टीबी के इलाज में किया जाता है। यह पाचन में सुधार करने, शरीर की गंध का इलाज करने, डिप्रेशन से पीड़ित लोगों को आराम देने और नींद न आने का इलाज करने में भी मदद करती है।

Credit: iStock

अचार और सलाद में भी होता है इस्तेमाल

इसकी टहनियों को प्याज की तरह सलाद में डालकर कच्चा भी खाया जा सकता है। इसके अलावा इसका इस्तेमाल अचार बनाने में भी किया जा सकता है और आपके स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद साबित होती है।

Credit: iStock

चमक उठती है स्किन

यूरोपीय देशों में हॉप शूट्स स्किन को ग्लो करने, नैचुरल रखने और यंग बनाए रखने के लिए बेहद लोकप्रिय है क्योंकि यह एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है। यह स्किन के स्वास्थ्य में सुधार करने में मदद करती है।

Credit: iStock

भारत में कहां मिलेगी ये सब्जी?

इसकी शाखाएं नमी और धूप से एक दिन में 6 इंच तक बढ़ जाती हैं। भारत में इस सब्जी की खेती नहीं होती है। लेकिन शिमला में Guchhi नाम की एक ऐसी ही सब्जी मिलती है, जिसकी कीमत 30-40 हजार रुपये प्रति किलो है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 7th Pay Commission: जल्द मिलने वाला है DA एरियर! ये रहा अपडेट

ऐसी और स्टोरीज देखें