Dec 13, 2022
By: Medha Chawlaकेंद्र सरकार के कर्मचारियों को जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। अगर आप भी 18 महीने से लंबित महंगाई भत्ते (DA) के एरियर के पेमेंट पर आधिकारिक सहमति का इंतजार कर रहे हैं, तो यह खबर जरूर पढ़ें।
रिपोर्ट्स के अनुसार सरकारी कर्मचारियों को 18 महीने का DA Arrear तीन किस्तों में मिल सकता है। मालूम हो कि जनवरी 2020 से जून 2021 तक 18 महीने के डीए बकाए के पेमेंट का मामला कैबिनेट में चर्चा के लिए लंबित है।
लेवल -3 पर कर्मचारियों का डीए बकाया 11,880 रुपये से 37,554 रुपये के बीच अनुमानित है। लेवल-13 या लेवल-14 के लिए कर्मचारियों का एरियर 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये के बीच हो सकता है।
मंत्रिमंडल ने इस साल 28 सितंबर को केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स को 1 जुलाई 2022 से देय डीए और Dearness Relief की अतिरिक्त किस्त 4 फीसदी की दर से जारी करने की मंजूरी दी थी।
सरकार ने डीए को 4 फीसदी बढ़ाकर 38 फीसदी कर दिया था। हाल में हुई वृद्धि से लगभग 48 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों को लाभ हुआ था।
उल्लेखनीय है कि डीए और महंगाई राहत को एक साल में दो बार रिवाइज किया जाता है। हर साल 1 जनवरी और 1 जुलाई को डीए और डीआर में बदलाव किया जाता है।
देश में बढ़ती महंगाई के असर को कम करने के लिए सरकार अपने कर्मचारियों के बोझ को कम करने के लिए महंगाई भत्ता देती है। इसकी गणना कर्मचारियों और पेंशन भोगियों की बेसिक सैलरी पर की जाती है।
महंगाई भत्ता सरकारी कर्मचारियों को उनके रहने और खाने-पीने के स्तर यानी कॉस्ट ऑफ लिविंग को बेहतर बनाने के लिए दिया जाता है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स