Oct 15, 2023
घर में अकसर कोई छोटा-मोटा सामान टूटने पर नुकसान होता है। पर क्या आपने कभी सुना कि कोई खास चीज बन जाने पर नुकसान हुआ हो
Credit: iStock
दरअसल दुनिया में एक बिल्डिंग और एक स्पेशल ट्रेन ऐसी है, जिनके बन जाने पर अरबों डॉलर का नुकसान हुआ
Credit: iStock
लंदन की कमर्शियल बिल्डिंग '20 फेनचर्च स्ट्रीट' को 'द वॉकी-टॉकी' भी कहा जाता है। इस बिल्डिंग को बनाने की लागत 14150 करोड़ रु थी
Credit: iStock
इसे बनाया Canary Wharf Contractors ने, जबकि बिल्डिंग के आर्किटेक्ट थे राफेल विनोली
Credit: iStock
अपने डिजाइन की वजह से दिन में ये बिल्डिंग एक कॉनकेव मिरर की तरह काम करती है। इस पर पड़ने वाली लाइट रिफ्लेक्ट होकर हीट के रूप में सड़क पर पड़ती है
Credit: iStock
इस हीट से सड़क पर मौजूद गाड़ियों के प्लास्टिक पार्ट्स पिघल जाते हैं और आने-जाने वालों को काफी परेशानी होती है
Credit: iStock
फ्रांस की सरकारी कंपनी SNCF ने 2014 में 1860 नई हाई स्पीड ट्रेनों के लिए 1.25 लाख करोड़ रु का ऑर्डर दिया
Credit: iStock
मगर ट्रेनों का साइज प्लेटफॉर्म से बड़ा हो गया, जिसे एजडस्ट करने के लिए देश भर के हजारों प्लेटफॉर्म का साइज बड़ा करना पड़ता
Credit: iStock
यह गलती इसलिए हुई, क्योंकि ट्रेनों का साइज तब बीते 30 सालों में बने प्लेटफॉर्म के हिसाब से दिया गया
Credit: iStock
जबकि फ्रांस में 50 साल से ज्यादा पुराने प्लेटफॉर्म भी थे, जो नई हाई स्पीड ट्रेनों के लिहाज से छोटे थे
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स