ये हैं पाकिस्तान के सबसे महंगे जिम ट्रेनर, अमीरों को रखते हैं फिट

Kashid Hussain

Nov 21, 2023

​पाकिस्तान में बॉडीबिल्डिंग का क्रेज ​

जिम ट्रेनर एक अच्छा प्रोफेशन है। भारत की तरह पाकिस्तान में भी बॉडीबिल्डिंग का काफी क्रेज है

Credit: iStock

उस्मान समीर

पाकिस्तान में एक से एक जिम ट्रेनर हैं। इनमें कराची के उस्मान समीर काफी फेमस हैं

Credit: Twitter

​सबसे महंगे जिम ट्रेनर ​

पाकिस्तान के द ट्रिब्यून के अनुसार वे सबसे महंगे जिम ट्रेनर हैं। वे Fitness 360 के फाउंडर और हेड-ट्रेनर भी हैं

Credit: Facebook

इंडियन टीम पर बरसेगा पैसा

​मोस्ट एक्सक्लूसिव पर्सनल ट्रेनर ​

समीर के क्लाइंट्स में बड़े-बड़े बिजनेसमैन, बैंकर्स और एक्टर्स शामिल हैं। वे पाकिस्तान में मोस्ट एक्सक्लूसिव पर्सनल ट्रेनर भी हैं

Credit: Twitter

​चैलेंजिंग तरीकों से बॉडीबिल्डिंग​

समीर अपने क्लाइंट्स को प्रभावी, मॉडर्न और चैलेंजिंग तरीकों से बॉडीबिल्डिंग में मदद करते हैं

Credit: Twitter

​फंक्शनल ट्रेनिंग के फैन ​

फंक्शनल ट्रेनिंग के फैन समीर यूके में जन्मे थे। वहां वे कम्बाइंड कैडैट फोर्स में रहे, जो ब्रिटिश डिफेंस मिनिस्ट्री के अंडर आने वाला युवा संगठन है

Credit: iStock

​अमीरों को फिट बनाते हैं​

यहीं से समीर के फिटनेस और मजबूत बनने के प्रति उनके पैशन की शुरुआत हुई। आज वे अपनी Fitness 360 जिम चेन के जरिए अमीरों को फिट बनाते हैं

Credit: Twitter

​माइक्रो लोन भी देते हैं​

वे बिजनेस प्लान वालों को माइक्रो लोन भी देते हैं। इसके लिए उन्होंने वेंचर कैपिटल सेगमेंट में भी एंट्री की है

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कौन बना रहा है अयोध्या की टेंट सिटी, सुविधाएं ऐसी कि 7 स्टार होटल को देंगे टक्कर

ऐसी और स्टोरीज देखें