Nov 21, 2023
जिम ट्रेनर एक अच्छा प्रोफेशन है। भारत की तरह पाकिस्तान में भी बॉडीबिल्डिंग का काफी क्रेज है
Credit: iStock
पाकिस्तान में एक से एक जिम ट्रेनर हैं। इनमें कराची के उस्मान समीर काफी फेमस हैं
Credit: Twitter
पाकिस्तान के द ट्रिब्यून के अनुसार वे सबसे महंगे जिम ट्रेनर हैं। वे Fitness 360 के फाउंडर और हेड-ट्रेनर भी हैं
Credit: Facebook
समीर के क्लाइंट्स में बड़े-बड़े बिजनेसमैन, बैंकर्स और एक्टर्स शामिल हैं। वे पाकिस्तान में मोस्ट एक्सक्लूसिव पर्सनल ट्रेनर भी हैं
Credit: Twitter
समीर अपने क्लाइंट्स को प्रभावी, मॉडर्न और चैलेंजिंग तरीकों से बॉडीबिल्डिंग में मदद करते हैं
Credit: Twitter
फंक्शनल ट्रेनिंग के फैन समीर यूके में जन्मे थे। वहां वे कम्बाइंड कैडैट फोर्स में रहे, जो ब्रिटिश डिफेंस मिनिस्ट्री के अंडर आने वाला युवा संगठन है
Credit: iStock
यहीं से समीर के फिटनेस और मजबूत बनने के प्रति उनके पैशन की शुरुआत हुई। आज वे अपनी Fitness 360 जिम चेन के जरिए अमीरों को फिट बनाते हैं
Credit: Twitter
वे बिजनेस प्लान वालों को माइक्रो लोन भी देते हैं। इसके लिए उन्होंने वेंचर कैपिटल सेगमेंट में भी एंट्री की है
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स