Dec 4, 2023
भारत के मुकाबले अमेरिका में मोबाइल रिचार्ज बहुत महंगा है। जियो का डेली 2.5 जीबी डेटा वाला मंथली प्लान 349 रु और एयरटेल का 359 रु का है
Credit: iStock
इन प्लान में डेली डेटा लिमिट के बाद हल्की स्पीड पर इंटरनेट मिलता है। मगर अमेरिका की यूएस मोबाइल का मंथली रिचार्ज 2082 रु का है
Credit: iStock
इसमें अनलिमिटेड डेटा, टेक्स्ट मैसेज और कॉलिंग बेनेफिट मिलता है। वहीं लैंडलाइन का अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान ही 832 रु का है
Credit: iStock
यूएसए की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है AT&T। यूएस मोबाइल जैसे बेनेफिट के साथ इसका मंथली प्लान 2082 रु का है, जिसमें 16 जीबी डेटा के बाद नेट स्पीड घटेगी
Credit: iStock
वहीं AT&T का अनलिमिटेड हाई स्पीड डेटा वाला मंथली प्लान 4165 रु का है। इसमें कॉलिंग-टेक्स्ट मैसेज के अलावा 5 जीबी हॉटस्पॉट शामिल होगा
Credit: iStock
AT&T अमेरिका की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है, जबकि भारत में जियो सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है
Credit: iStock
भारत में आप पूरे साल में 5000 से कम खर्च कर डेली 3 जीबी डेटा वाले प्लान ले सकते हैं। जियो का 2.5 जीबी वाला सालाना प्लान 3662 रु और एयरटेल का 3359 रु का है
Credit: iStock
वहीं अमेरिका में Xfinity का शुरुआती प्लान 2599 रु का है। इसमें 3जी स्पीड पर अनलिमिटेड मोबाइल हॉटस्पॉट डेटा मिलता है
Credit: iStock
यहां सभी रेट डॉलर से रुपये में कंवर्ट किए गए हैं। इन चार्जेस से जाहिर है कि भारत के मुकाबले अमेरिका में मोबाइल प्लान काफी महंगे हैं
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स