Sep 14, 2023
सऊदी अरब दुनिया के सबसे अमीर देशों में से एक है। इसके शासक भी बहुत दौलतमंद है
Credit: iStock
सऊदी किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज के बेटे मोहम्मद बिन सलमान या MBS अपने देश के प्रधानमंत्री और क्राउन प्रिंस हैं
Credit: BCCL
सीए नॉलेज के अनुसार MBS की नेटवर्थ 2.07 लाख करोड़ रु है। उनके पास एक शानदार यॉट भी है
Credit: BCCL
2010 में लॉन्च हुई सिरीन नामक इस यॉट की कीमत 3319 करोड़ रु है, जिसे इटली की शिपबिल्डिंग कंपनी Fincantieri ने बनाया है
Credit: iStock
439 फीट लंबी इस यॉट में एक स्नो रूम है, जो सऊदी की चिलचिलती गर्मी से राहत देने में मददगार है
Credit: BCCL
यॉट में सॉल्टवॉटर स्विमिंग पूल, एक क्लाइंबिंग वॉल, एक पनडुब्बी और दो हेलीपैड हैं
Credit: iStock
इसका एक हेलीपैड स्विमिंग पूल या डांस फ्लोर में भी तब्दील हो सकता है
Credit: iStock
खास बात यह है कि यॉट पर 373 करोड़ रु की एक दा विंची की पेंटिंग भी लगी हुई है
Credit: iStock
यॉट पर स्पा, आरामदायक हम्माम, आउटडोर सिनेमा, पियानो रूम और बार भी है
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स