ये है पाकिस्तान की 'कुतुब मीनार', यहां से आईं ईंटे-मजदूर और इतना लगा पैसा

Kashid Hussain

Feb 17, 2024

​मीनार-ए-पाकिस्तान​

पाकिस्तान में भारत जैसी कई चीजें हैं। इनमें से एक है मीनार-ए-पाकिस्तान

Credit: iStock

'पाकिस्तान की कुतुब मीनार' ​

मीनार-ए-पाकिस्तान लाहौर में है, जिसे पाकिस्तान की कुतुब मीनार भी कहा जा सकता है

Credit: iStock

बजाज ऑटो करेगी बायबैक

​आर्किटेक्ट थे नसरुद्दीन मोराद खान​

मीनार-ए-पाकिस्तान के मुख्य आर्किटेक्ट थे नसरुद्दीन मोराद खान

Credit: iStock

​70.58 लाख पाकिस्तानी रुपये में बनी​

इस मीनार को 70.58 लाख पाकिस्तानी रुपये में बनाया गया था, जो आज के हिसाब से भारतीय करेंसी में 20.96 लाख रु बनते हैं

Credit: iStock

कहां से आईं ईंटें

इस मीनार में इस्तेमाल की गई ईंटें शेखपुरा की 'भट्टी ब्रिक्स कंपनी' से खरीदी गई थीं

Credit: iStock

किस कंपनी के थे मजदूर

मीनार-ए-पाकिस्तान में जिन मजदूरों ने काम किया था, वे 'असद परिहार लेबर कंपनी' के थे

Credit: iStock

​कुतुब मीनार 72 मीटर ऊंची है​

दिल्ली में मौजूद कुतुब मीनार 72 मीटर ऊंची है, जबकि मीनार-ए-पाकिस्तान की ऊंचाई 70 मीटर है

Credit: iStock

​ 1968 में बनकर तैयार हुई​

मीनार-ए-पाकिस्तान 1960 में बननी शुरू हुई थी। ये 1968 में बनकर तैयार हुई थी

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Paytm पर RBI का नया फैसला, जानें अब आपके वॉलेट के पैसे का क्या होगा

ऐसी और स्टोरीज देखें