Oct 22, 2023

ईशा अंबानी से कम नहीं है इस अरबपति की बेटी का टशन, लंदन से करती हैं राज

Ashish Kushwaha

​आयशा भारती पसरीचा​

आयशा भारती पसरीचा (Eiesha Bharti Pasricha) एक लाइफस्टाइल सेक्टर की बिजनेसमैन हैं जो लंदन में रहती हैं।

Credit: Instagrameieshabp

​सुनील मित्तल की बेटी​

आयशा भारती एयरटेल के मालिक अरबपति सुनील मित्तल की बेटी हैं।

Credit: Instagrameieshabp

पोस्ट ऑफिस स्कीम

​ सुनील मित्तल की नेटवर्थ​

फोर्ब्स के अनुसार, 21 अक्टूबर तक सुनील मित्तल की नेटवर्थ 61,590 करोड़ रुपये है।

Credit: Instagrameieshabp

​ फैशन ब्रांड रोक्सांडा​

आयशा ने फैशन ब्रांड रोक्सांडा और टेक मेकअप बिजनेस ब्यूटीस्टैक सहित कई ब्रांडों में निवेश किया है।

Credit: Instagrameieshabp

​शरण पसरीचा से हुई शादी​

आयशा की शादी लंदन में भारतीय मूल के बिजनेसमैन शरण पसरीचा से हुई है।

Credit: Instagrameieshabp

​ग्लेनीगल्स लक्जरी होटल​

नके पति शरण पसरीचा ने 2015 में स्कॉटलैंड के प्रसिद्ध ग्लेनीगल्स लक्जरी होटल का अधिग्रहण किया था।

Credit: Instagrameieshabp

पसरीचा के दो बच्चे हैं ​

पसरीचा लाइफस्टाइल हॉस्पिटैलिटी कंपनी एनिसमोर चलाते हैं। दोनों के दो बच्चे एक बेटी और एक बेटा है।

Credit: Instagrameieshabp

सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय

वह अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। इंस्टाग्राम पर आयशा के 27 हजार फॉलोअर्स हैं।

Credit: Instagrameieshabp

Thanks For Reading!

Next: खुल गया यूट्यूबर्स की कमाई का राज, चल रहे करोड़ों की कारों में और जी रहे अमीरों की लाइफ