बापू के पास थी खास Swiss घड़ी, चुराने वाले ने मांगी माफी, लाखों में हुई नीलाम
Kashid Hussain
Jul 10, 2023
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से जुड़े ऐसे कई पहलू हैं, जिनके बारे में अकसर लोग नहीं जानते
Credit: Zenith
इनमें गांधी जी की घड़ी भी शामिल है, जिसे उन्हें देश के पहले PM पंडित नेहरू ने भेंट किया था
Credit: Twitter
ये स्विस कंपनी Zenith की सिल्वर पॉकेट वॉच थी, जिसमें अलार्म भी था
Credit: Twitter
1865 में शुरू हुई Zenith आज भी अपनी लग्जरी घड़ियों के लिए मशहूर है
Credit: Zenith
Men's Secret Home Duty
पॉकेट वॉच उन चुनिंदा चीजों में से एक थी, जिसे गांधी जी अपनी डेली लाइफ में इस्तेमाल करते थे
Credit: Twitter
गांधी जी ने ये घड़ी 1944 में अपने बढ़ई और अनुयायी मोहनलाल शर्मा को बतौर गिफ्ट दी थी
Credit: Twitter
1975 में घड़ी मोहनलाल के पोते के पास आई और 2010 में इसे 12.7 लाख में नीलाम कर दिया गया
Credit: iStock
एक बार गांधी जी ट्रेन से कानपुर जा रहे थे। तब ट्रेन में ही किसी ने इस घड़ी को चुरा लिया
Credit: Twitter
मगर जब चोर को पता लगा कि घड़ी गांधी जी की है, तो उसे बहुत पछतावा हुआ
Credit: Twitter
6 महीने बाद माफी मांगते हुए उसने वापस ये घड़ी गांधी जी को लौटा दी
Credit: Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: इस शख्स के पास था रानी लक्ष्मीबाई के खजाने का राज, जानें कितनी थी दौलत
ऐसी और स्टोरीज देखें