Dec 17, 2023
भारत में कई पुल काफी फेमस हैं, जिनमें हावड़ा ब्रिज शामिल है। मगर असम का भूपेन हजारिका सेतु देश का सबसे लंबा पुल है
Credit: Navayuga-Engineering-Company
9.15 किमी लंबे भूपेन हजारिका सेतु को ढोला-सदिया पुल भी कहा जाता है। ये असम और अरुणाचल प्रदेश को जोड़ता है
Credit: Navayuga-Engineering-Company
यह पुल 876 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है और यह असम की लोहित नदी के ऊपर बना है
Credit: Navayuga-Engineering-Company
पुल को नवयुग इंजीनियरिंग कंपनी ने बनाया है। नवंबर 2011 में भारत सरकार और नवयुग इंजीनियरिंग के बीच पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत पुल का निर्माण शुरू हुआ था
Credit: Navayuga-Engineering-Company
नवयुग इंजीनियरिंग कंपनी नवयुग ग्रुप का हिस्सा है, जिसके एग्जेक्यूटिव चेयरमैन चिंता विश्वेश्वर राव और एमडी चिंता श्रीधर हैं
Credit: Navayuga-Engineering-Company
कंपनी ने कालेश्वरम-सुंदिला बैराज, दिबांग-लोहित नदी पुल, गंगा नदी पर पुल, कृष्णापट्टनम बंदरगाह और पोलावरम बांध प्रोजेक्ट भी तैयार किए हैं
Credit: Navayuga-Engineering-Company
भूपेन हजारिका सेतु ने क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा दिया है, जिससे ढोला और सदिया जैसे गांवों का आर्थिक विकास हुआ है
Credit: Navayuga-Engineering-Company
इससे क्षेत्र के रियल एस्टेट सेक्टर पर भी पॉजिटिव असर पड़ा है। साथ ही इकोनॉमिक ग्रोथ को बढ़ावा मिला है
Credit: Navayuga-Engineering-Company
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स