Dec 7, 2022
By: Medha Chawlaदेश में बढ़ रही महंगाई पर काबू पाने के लिए RBI ने रेपो रेट में बढ़ोतरी कर दी है। अब जल्द ही Home Loan, Car Loan और अन्य सभी तरह के लोन की किस्त बढ़ सकती है।
लोन ग्राहक इस चिंता में हैं कि उनके लोन की किस्त कितनी बढ़ेगी क्योंकि ज्यादातर बैंक बढ़ी हुई रेपो रेट का बोझ ग्राहकों पर डालते हैं। आइए समझते हैं पूरी कैलकुलेशन।
मान लीजिए आपने किसी बैंक से 20 साल की अवधि के लिए 50 लाख रुपये का होम लोन लिया है जिसकी ब्याज दर 8.55 फीसदी है और अब यह दर बढ़कर 8.90 फीसदी हो गई है।
अगर 8.55 फीसदी ब्याज के हिसाब से आप 43,550 रुपये की ईएमआई दे रहे थे, तो 8.90 फीसदी ब्याज के हिसाब से आपको 44,665 रुपये की EMI देनी होगी।
इस तरह आपके 1 महीने की लोन की किस्त 1115 रुपये बढ़ेगी और 1 साल की बात करें, तो 12 महीनों में आपको 13,380 रुपये का अतिरिक्त भुगतान करना होगा।
अगर आपने तीन साल के लिए 5 लाख का ऑटो लोन लिया है, जिसकी ब्याज दर 8.4 फीसदी है, तो आइए जानते हैं बढ़ी हुई दर यानी 8.75 फीसदी के हिसाब से आप पर कितना बोझ बढ़ेगा।
पहले की दर के आधार पर EMI के तौर पर आपको 15761 रुपये देने होते थे, लेकिन अब ब्याज बढ़कर 15842 रुपये होगी।
इस तरह ऑटो लोन के ग्राहकों को 1 महीने में ईएमआई के तौर पर अतिरिक्त 81 रुपये देने होंगे। 1 साल के लिए यह रकम 972 रुपये हो जाती है।
RBI ने रेपो रेट में 35 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी की है, लेकिन यह बैंकों पर निर्भर करता है कि वे लोन की ब्याज दर कितनी बढ़ाते हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स