Dec 6, 2022
By: Medha Chawlaफोर्ब्स ने एशिया के परमार्थ नायकों की सूची यानी List Of Heroes Of Asia's Philanthropist का 16वां संस्करण जारी कर दिया है। बिना किसी रैंकिंग वाली इस लिस्ट में परोपकारी कार्य करने वाले लोगों को शामिल किया जाता है।
Forbes की एशिया की परमार्थ कार्य करने वाले नायकों की लिस्ट में भारत के अरबपति गौतम अडानी, शिव नाडर और अशोक सूता शामिल हैं।
एशिया के सबसे रईस शख्स Gautam Adani ने इस साल जून में 60 साल की उम्र पूरी होने पर 60,000 करोड़ रुपये यानी करीब 7.7 अरब डॉलर परमार्थ कार्यों पर खर्च करने की प्रतिबद्धता जताई।
यह राशि अडानी फाउंडेशन के माध्यम से खर्च की जाएगी, जिसका गठन साल 1996 में हुआ था। दान किया गया यह पैसा हेल्थ सर्विस, एजुकेशन और कौशल विकास पर खर्च किया जाएगा।
फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर्स की लिस्ट के अनुसार, गौतम अडानी की कुल नेट वर्थ 138 अरब डॉलर है। वहीं ब्लूमबर्ग की लिस्ट के मुताबिक अडानी की कुल नेट वर्थ 126 अरब डॉलर है।
अरबपति Shiv Nadar भी देश के प्रमख दानदाताओं में गिने जाते हैं। उन्होंने शिव नाडर फाउंडेशन के माध्यम 10 साल के दौरान एक अरब डॉलर परमार्थ कार्यों में लगाए हैं।
इस साल शिव नाडर ने फाउंडेशन को 14.2 करोड़ डॉलर यानी 11,600 करोड़ रुपये का दान दिया है। मालूम हो कि इस फाउंडेशन की स्थापना साल 1994 में हुई थी। फाउंडेशन की मदद से कई शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना हुई है।
टेक्नोलॉजी सेक्टर के दिग्गज Ashok Soota ने हेल्थ अनुसंधान सेक्टर के न्यास को 7.5 करोड़ डॉलर यानी 600 करोड़ रुपये देने की प्रतिबद्धता जताई है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स