28000 करोड़ की मालकिन, दान देने में भी आगे, मगर जीतीं हैं गुमनाम जीवन

Kashid Hussain

Sep 3, 2023

बिजनेस में कामयाब महिलाएं

भारत में दौलत के मामले में पुरुषों को कई महिलाएं टक्कर देती हैं, जिनमें कुछ बड़ी कंपनियों को संभालती हैं

Credit: iStock

​करोड़ों रु दान भी करती हैं​

वहीं कई अरबपति महिलाएं ऐसी भी हैं, जो करोड़ों रु दान भी करती हैं। इनमें से एक हैं लीना तिवारी

Credit: BCCL

​फार्मा कंपनी यूएसवी इंडिया ​

लीना तिवारी फार्मा कंपनी यूएसवी इंडिया की चेयरपर्सन हैं और फोर्ब्स के अनुसार देश की 5वीं सबसे अमीर भारतीय महिला हैं

Credit: BCCL

1 शेयर पर 50 रु का डिविडेंड

​डायबिटीज मेडिसिन की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी​

यूएसवी इंडिया को लीना के पिता विट्ठल गांधी ने रेवलॉन के साथ मिलकर शुरू किया था, जो देश में डायबिटीज मेडिसिन की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है

Credit: BCCL

​लीना की नेटवर्थ 28126 करोड़ रु​

फोर्ब्स के मुताबिक लीना की नेटवर्थ 28126 करोड़ रु है, जो फाल्गुनी नायर और किरण मजूमदार-शॉ से ज्यादा है

Credit: BCCL

​हेल्थकेयर सेक्टर के लिए 24 करोड़ रु का दान​

लीना तिवारी ने 2021 में हेल्थकेयर सेक्टर के लिए 24 करोड़ रु का दान किया था। वहीं 2022 में भी उन्होंने 21 करोड़ रु दान किए

Credit: BCCL

​लाइमलाइट से दूर रहती हैं​

28000 करोड़ रु की नेटवर्थ और करोड़ों के दान के बावजूद लीना लाइमलाइट से दूर रहती हैं

Credit: BCCL

​पति के साथ यूएसवी इंडिया को संभालती हैं​

लीना अपने पति प्रशांत तिवारी के साथ मिलकर यूएसवी इंडिया को संभालती हैं, जो कंपनी के एमडी हैं

Credit: BCCL

​मध्य-पूर्व तक में कारोबार​

यूएसवी इंडिया भारत के अलावा यूरोप, अमेरिका, एशिया-पेसिफिक और मध्य-पूर्व तक में कारोबार करती है

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस शख्स की साड़ी की फैन हुईं नीता अंबानी, मुगलों से भी पुरानी है कारागरी

ऐसी और स्टोरीज देखें