Sep 3, 2023
भारत में दौलत के मामले में पुरुषों को कई महिलाएं टक्कर देती हैं, जिनमें कुछ बड़ी कंपनियों को संभालती हैं
Credit: iStock
वहीं कई अरबपति महिलाएं ऐसी भी हैं, जो करोड़ों रु दान भी करती हैं। इनमें से एक हैं लीना तिवारी
Credit: BCCL
लीना तिवारी फार्मा कंपनी यूएसवी इंडिया की चेयरपर्सन हैं और फोर्ब्स के अनुसार देश की 5वीं सबसे अमीर भारतीय महिला हैं
Credit: BCCL
यूएसवी इंडिया को लीना के पिता विट्ठल गांधी ने रेवलॉन के साथ मिलकर शुरू किया था, जो देश में डायबिटीज मेडिसिन की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है
Credit: BCCL
फोर्ब्स के मुताबिक लीना की नेटवर्थ 28126 करोड़ रु है, जो फाल्गुनी नायर और किरण मजूमदार-शॉ से ज्यादा है
Credit: BCCL
लीना तिवारी ने 2021 में हेल्थकेयर सेक्टर के लिए 24 करोड़ रु का दान किया था। वहीं 2022 में भी उन्होंने 21 करोड़ रु दान किए
Credit: BCCL
28000 करोड़ रु की नेटवर्थ और करोड़ों के दान के बावजूद लीना लाइमलाइट से दूर रहती हैं
Credit: BCCL
लीना अपने पति प्रशांत तिवारी के साथ मिलकर यूएसवी इंडिया को संभालती हैं, जो कंपनी के एमडी हैं
Credit: BCCL
यूएसवी इंडिया भारत के अलावा यूरोप, अमेरिका, एशिया-पेसिफिक और मध्य-पूर्व तक में कारोबार करती है
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स