​इस शख्स की साड़ी की फैन हुईं नीता अंबानी, मुगलों से भी पुरानी है कारागरी​

Kashid Hussain

Sep 3, 2023

​नीता अंबानी की बनारसी साड़ी​

रिलायंस इंडस्ट्रीज की 46वीं AGM में नीता अंबानी बनारसी स्पेशल ब्रोकेड साड़ी में नजर आईं, जिसे मास्टर आर्टिसन इकबाल अहमद ने तैयार किया था

Credit: BCCL

इतिहास है पुराना

रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर और चेयरपर्सन नीता ने जिस तरह की ब्रोकेड बनारसी साड़ी पहनी, उसका इतिहास 14वीं से शुरू होता है

Credit: BCCL

मैन्युफैक्चरिंग और बिजनेस

14वीं शताब्दी में बनारस के कारीगरों ने यूनीक सिल्क ब्रोकेड साड़ी की मैन्युफैक्चरिंग और बिजनेस शुरू किया था

Credit: BCCL

डिजिटल रुपये में पेमेंट

​बनारसी साड़ियों का कारोबार​

बनारसी साड़ियों का सालाना बिजनेस करीब 70000 करोड़ रु का है और इससे 15 लाख लोगों को रोगजार भी मिलता है

Credit: BCCL

खूब होता है एक्सपोर्ट

बनारसी साड़ियां भारत के अलावा विदेशों में भी अपनी आर्ट और स्टाइल के लिए मशहूर हैं। इन साड़ियों का एक्सपोर्ट सबसे अधिक अमेरिका, यूएस और ऑस्ट्रेलिया को होता है

Credit: iStock

करीब 225 हैं निर्यातक​

वोल्जा के अनुसार करीब 225 निर्यातक 1950 से अधिक खरीदारों को यह साड़ियां एक्सपोर्ट करते हैं

Credit: BCCL

कितनी होती है कीमत

बनारसी साड़ी की कीमत 3000 रु से 3 लाख रु तक हो सकती है

Credit: BCCL

कारोबार पर पड़ा था फर्क

कोविड और साथ ही जरी पर 12 फीसदी GST से बनारसी साड़ी के कारोबार पर असर पड़ रहा था

Credit: iStock

​GST 12% से घटाकर 5% किया गया​

मगर कुछ समय पहले जरी पर GST 12% से घटाकर 5% किया गया, जिससे इस सेक्टर के कारोबारियों को राहत मिली है

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: खूब खाया होगा Parle G, लेकिन नहीं जानतें होंगे असली नाम

ऐसी और स्टोरीज देखें