Sep 3, 2023
रिलायंस इंडस्ट्रीज की 46वीं AGM में नीता अंबानी बनारसी स्पेशल ब्रोकेड साड़ी में नजर आईं, जिसे मास्टर आर्टिसन इकबाल अहमद ने तैयार किया था
Credit: BCCL
रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर और चेयरपर्सन नीता ने जिस तरह की ब्रोकेड बनारसी साड़ी पहनी, उसका इतिहास 14वीं से शुरू होता है
Credit: BCCL
14वीं शताब्दी में बनारस के कारीगरों ने यूनीक सिल्क ब्रोकेड साड़ी की मैन्युफैक्चरिंग और बिजनेस शुरू किया था
Credit: BCCL
बनारसी साड़ियों का सालाना बिजनेस करीब 70000 करोड़ रु का है और इससे 15 लाख लोगों को रोगजार भी मिलता है
Credit: BCCL
बनारसी साड़ियां भारत के अलावा विदेशों में भी अपनी आर्ट और स्टाइल के लिए मशहूर हैं। इन साड़ियों का एक्सपोर्ट सबसे अधिक अमेरिका, यूएस और ऑस्ट्रेलिया को होता है
Credit: iStock
वोल्जा के अनुसार करीब 225 निर्यातक 1950 से अधिक खरीदारों को यह साड़ियां एक्सपोर्ट करते हैं
Credit: BCCL
बनारसी साड़ी की कीमत 3000 रु से 3 लाख रु तक हो सकती है
Credit: BCCL
कोविड और साथ ही जरी पर 12 फीसदी GST से बनारसी साड़ी के कारोबार पर असर पड़ रहा था
Credit: iStock
मगर कुछ समय पहले जरी पर GST 12% से घटाकर 5% किया गया, जिससे इस सेक्टर के कारोबारियों को राहत मिली है
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स