Jan 28, 2024
दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है किंग फहद इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जो सऊदी अरब के दम्माम शहर में मौजूद है
Credit: KFIA/Twitter
इस एयरपोर्ट का क्षेत्रफल 776 वर्ग किमी है, जो आगरा से 6 गुना अधिक है। आगरा का क्षेत्रफल 121 वर्ग किमी है। वहीं न्यूयॉर्क का क्षेत्रफल 778.2 वर्ग किमी है
Credit: KFIA/Twitter
776 वर्ग किमी में से सिर्फ 36.8 वर्ग किमी पर ही एयरपोर्ट की बिल्डिंग बनी है। मगर बाकी क्षेत्र भी इसी एयरपोर्ट का हिस्सा है
Credit: KFIA/Twitter
ये एयरपोर्ट 1983 में बनना शुरू हुआ और इसकी ओपनिंग अक्टूबर 1999 में हुई। इसमें दो टर्मिनल और दो ही रनवे हैं
Credit: KFIA/Twitter
इस एयरपोर्ट को बनाने की लागत 2 अरब डॉलर थी, जो आज के हिसाब से 16624 करोड़ रु बनते हैं
Credit: KFIA/Twitter
इस एयरपोर्ट का मैनेजमेंट दम्माम एयरपोर्ट्स कंपनी संभालती है। ये एयरपोर्ट सालाना करीब 1.2 करोड़ यात्रियों को संभालता है
Credit: KFIA/Twitter
एयरपोर्ट में 39,500 वर्ग मीटर की दो मंजिला कार्गो बिल्डिंग 2015 में तैयार की गई थी, जो सालाना 94,000 टन कार्गो संभालती है
Credit: KFIA/Twitter
अरब न्यूज के अनुसार 266 करोड़ रु की लागत से आने वाले वर्षों में एयरपोर्ट में कई और भी डेवलपमेंट किए जाएंगे
Credit: KFIA/Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स