10 रु की बोतल से कमा लिए 250 करोड़, ऐसे आया लाहौरी जीरा का आइडिया

Kashid Hussain

Jul 4, 2024

​लाहौरी जीरा ड्रिंक​

मार्केट में आपने लाहौरी जीरा ड्रिंक देखी और पी होगी। इस ब्रांड ने बहुत कम समय में खूब नाम कमाया है

Credit: TNN/X

​निखिल डोडा, सौरभ भुटना और सौरभ मुंजाल​

इसके फाउंडर हैं निखिल डोडा और उनके चचेरे भाई सौरभ भुटना और सौरभ मुंजाल

Credit: TNN/X

माइंडटेक में तेज उछाल

​ड्रिंक बनाकर पिलाई​

2016 में निखिल ने दोनों चचेरे भाइयों को घर पर एक ड्रिंक बनाकर पिलाई, जो जीरे से तैयार की गई थी। दोनों को ये ड्रिंक बहुत पंसद आई

Credit: TNN/X

​डेढ़ साल की मार्केट रिसर्च​

उन्होंने इसे मार्केट में बेचने का फैसला किया। मगर बिजनेस शुरू करना आसान नहीं था। करीब डेढ़ साल की मार्केट रिसर्च के बाद उन्होंने लाहौरी जीरा लॉन्च की

Credit: TNN/X

कैसे नाम पड़ा लाहौरी जीरा

इस ड्रिंक की मेन चीज है काला नमक, जो सबसे फेमस लाहौर का है। इसीलिए उन्होंने अपने प्रोडक्ट के नाम में लाहौरी शामिल किया

Credit: TNN/X

​बोतल का रेट 10 रु ​

शुरू में वे रोज 96000 बोतल बनाते थे, जबकि उनकी कैपेसिटी 50 लाख तक पहुंच गई है। लाहौरी जीरा की 160 एमएल की बोतल का रेट 10 रु है

Credit: TNN/X

​रेवेन्यू 250 करोड़ रु ​

कारोबार बढ़ाने में उन्होंने लोगों से मिले फीडबैक का सहारा लिया। योअर स्टोरी के अनुसार FY22 में उनका रेवेन्यू 250 करोड़ रु रहा था

Credit: TNN/X

​लाहौरी शिकंजी और लाहौरी कच्चा आम​

ग्रोथ के साथ उन्होंने कई नए फ्लेवर प्रोडक्ट भी लॉन्च किए, जिनमें लाहौरी नींबू, लाहौरी इमली बंटा, लाहौरी शिकंजी और लाहौरी कच्चा आम शामिल हैं

Credit: TNN/X

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इन आमों से बनता है अचार, जानें देश में कहां और कितना होता है उत्पादन

ऐसी और स्टोरीज देखें