Jul 29, 2023

करोड़ों के मालिक हैं कुमार विश्वास, कविताओं की तरह दौलत से भी अमीर

आशीष कुशवाहा

​कुमार विश्वास कितनी संपत्ती के मालिक​

हिंदी के सबसे मशहूर कवियों में से एक कुमार विश्वास किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं।

Credit: Instagramkumarvishwas

​सुर्खियों में रहते हैं बयान​

कुमार विश्वास जब मंच पर खड़े होकर कविता की पंक्तियां बोलते हैं तो लोग उनके फैन बन जाते हैं। वहीं जब राजनीतिक मंच से अपने विरोधियों पर कवि लहजे में तंज कसते हैं तो भी उनके बयान सुर्खियां बन जाते हैं।

Credit: Instagramkumarvishwas

Petrol Diesel Price Cut

​5 करोड़ रुपये है नेटवर्थ​

कुमार विश्वास एक कवि और राजनेता हैं जिनकी कुल संपत्ति 2023 में लगभग 5 करोड़ रुपये है। सोर्स-सीए नॉलेज

Credit: Instagramkumarvishwas

​आय 26 लाख रुपये प्रति वर्ष​

2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान जमा किए गए हलफनामे के अनुसार, कुमार विश्वास ने अपनी आय 26 लाख रुपये प्रति वर्ष घोषित की थी।

Credit: Instagramkumarvishwas

​कार कलेक्शन​

उनके पास लगभग 3.80 करोड़ रु. की संपत्ति है उनके पास 2 कारें हैं जो टोयोटा इनोवा और टाटा एरिया हैं जिनकी कीमत लगभग 16.50 लाख रु है।

Credit: Instagramkumarvishwas

​गजियाबाद में आलीशान घर​

उनके पास गाजियाबाद में पैतृक गांव पिलखुआ में करीब एक करोड़ रुपये का घर भी है। इसके अलावा ऋषिकेश में दो फ्लैट जिनकी कीमत 90 लाख और 12 लाख रुपये है।

Credit: Instagramkumarvishwas

​यहां से होती है कमाई​

कुमार विश्वास की कमाई मुख्य रूप से कवि सम्मेलनों से होती है। जो पूरे भारत और दुनिया भर में आयोजित होते हैं।

Credit: Instagramkumarvishwas

​विदेशों में भी फैन​

ये कवि सम्मेलन दुबई, अबू धाबी, सिंगापुर, नेपाल, जापान, अमेरिका जैसे देशों में नियमित रूप से आयोजित होते हैं।

Credit: Instagramkumarvishwas

Thanks For Reading!

Next: टाटा की अमीरी बहुत सुनी होगी, गरीबी में अफीम ने खोल दी किस्मत