Nov 4, 2023
अब लोग पहले से ज्यादा फिटनेस पर ध्यान देते हैं। आम लोगों के अलावा सेलेब्रिटीज भी जिम में पसीना बहाते हैं
Credit: BCCL
सेलेब्रिटीज जिम में स्पेशल ट्रेनर की मदद से एक्सरसाइज करते हैं। आज हमको बताएंगे उस जिम ट्रेनर के बारे में, जिसके कई सेलेब्रिटीज फैन हैं
Credit: BCCL
ये हैं क्रिस गेथिन, जो वेल्स (यूके) से हैं। उन्हें भारत में सबसे महंगा जिम ट्रेनर माना जाता है
Credit: BCCL
वे ऋतिक रोशन, रणवीर सिंह और जॉन अब्राहम तक के जिम ट्रेनर हैं
Credit: BCCL
रिपोर्ट्स के अनुसार क्रिस सेलेब्रिटीज से 7 से 30 लाख रु तक मंथली चार्ज लेते हैं। उनकी नेटवर्थ करीब 208 करोड़ रु है। कोहली-रोहित समेत 2-3 क्रिकेटरों की ही नेटवर्थ 200 करोड़ से अधिक है
Credit: BCCL
क्रिस का जिम ट्रेनर बनने का कोई सपना नहीं था। पर एक एक्सीडेंट के बाद डॉक्टर ने कहा कि उनकी बॉडी कभी रिकवर नहीं कर पाएगी
Credit: BCCL
हालाँकि उन्होंने जिम जाना शुरू कर दिया और जल्द ही फिटनेस की तरफ उनकी दिलचस्पी बढ़ गई
Credit: BCCL
क्रिस गेथिन को दो बार दुनिया का नंबर 1 ट्रांसफॉर्मेशन एक्सपर्ट भी चुना गया है
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स