ये शख्स खिलाएगा अनंत अंबानी की शादी में चाट, रोज हजारों लोग चखते हैं स्वाद

Kashid Hussain

Jun 30, 2024

​नीता अंबानी ​

हाल ही में नीता अंबानी अनंत-राधिका की शादी से पहले वाराणसी गईं, जहां उन्होंने साड़ी खरीदी

Credit: Twitter/Facebook

​काशी चाट भंडार​

उन्होंने 'काशी चाट भंडार' पर चाट और समोसे खाए और दुकान के मालिक राजेश केसरी को शादी का न्यौता दिया

Credit: Twitter/Facebook

इन शेयरों से करें कमाई

​अनंत-राधिका की शादी ​

नीता अंबानी ने राजेश केसरी को अनंत-राधिका की शादी में चाट का स्टॉल लगाने के लिए भी बुलाया है

Credit: Twitter/Facebook

​60 साल पुरानी दुकान​

प्रभात खबर की एक रिपोर्ट के अनुसार काशी चाट भंडार करीब 60 साल पहले काशीनाथ केसरी ने की थी

Credit: Twitter/Facebook

कैसे बढ़ा कारोबार​

उनकी टमाटर चाट लोगों को पसंद आई, जिससे उनका कारोबार बढ़ता गया। पहले वे सड़क पर चाट बेचते थे, मगर अब दो मंजिला दुकान है

Credit: Twitter/Facebook

बेटों को सौंपी दुकान

27 साल पहले काशीनाथ ने काशी चाट भंडार की कमान अपने 3 बेटों दीपक केसरी, राजेश केसरी और राकेश केसरी को सौंप दी थी

Credit: Twitter/Facebook

​रोज 1000-1200 कस्टमर आते हैं​

रिपोर्ट के अनुसार उनकी दुकान पर रोज 1000-1200 कस्टमर आते हैं। उन्हें दिल्ली-मुंबई से शादी-पार्टियों के काफी ऑर्डर भी मिलते हैं

Credit: Twitter/Facebook

​फूड आइटम्स​

उनके फूड आइटम्स में समोसा-चाट, दही भल्ला चाट, पापड़ी चाट, टमाटर चाट, दही गोलगप्पे, पालक चाट और आलू टिक्की शामिल हैं

Credit: Twitter/Facebook

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इसने बनाई टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी, इस शख्स का है अहम किरदार

ऐसी और स्टोरीज देखें