Jul 10, 2023

कार्तिक आर्यन ने खरीदा नया आशियाना, कमाई इतनी कि हर 10 दिन में खरीद लें ऐसा घर

Ashish Kushwaha

बॉलीवुड के उभरते सितारे कार्तिक आर्यन ने मुंबई में एक आलीशान घर खरीदा है

Credit: Twitter

पॉश इलाके जुहू में 1594 स्‍क्‍वायर फुट का यह अपार्टमेंट 17.50 करोड़ रुपये में खरीदा है

Credit: Twitter

Crypto Billionaires Mysterious Deaths

रिपेार्ट के अनुसार कार्तिक ने यह घर 1.10 लाख रुपये प्रति स्‍क्‍वायर फुट के रेट से खरीदा है

तस्वीर सांकेतिक है

Credit: Twitter

ग्‍वालियर के रहने वाले कार्तिक आर्यन तिवारी ने 2011 में प्‍यार का पंचनामा से डेब्‍यू किया था

Credit: Twitter

कार्तिक आर्यन की नेटवर्थ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 39 करोड़ रुपये है

Credit: Twitter

शहजादा फिल्म के लिए उन्हें 10 दिन की शूटिंग के लिए 20 करोड़ रुपये की फीस दी गई थी

सोर्स- ईटी

Credit: Twitter

वह अपनी महंगी कार कलेक्शन को लेकर भी चर्चा में रहते हैं, उनके पास कई महंगी कारें हैं

Credit: Twitter

लैंबोर्गिनी उरुस कैप्सूल

साल 2021 में कार्तिक आर्यन ने करीब 3.45 करोड़ रुपये कीमत वाली लैंबोर्गिनी उरुस कैप्सूल खरीदी थी। वो कई बार इस गाड़ी को चलाते हुए भी स्पॉट किए जा चुके हैं।

Credit: Twitter

मैक्लॉरेन जीटी

फिल्म भुल भुलैया-2 के प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने उन्हें अल्ट्रा लग्जरी सुपर कार मैक्लॉरेन जीटी गिफ्ट की थी। इस गाड़ी की कीमत 3.72 करोड़ रुपये है

Credit: Twitter

बीएमडब्लू 5 सीरीज 520 डी

कार्तिक के गैराज में बीएमडब्लू 5 सीरीज 520 डी भी मौजूद है। कार्तिक ने ये कार 2017 में करीब 85 लाख रुपये में खरीदी थी।

Credit: Twitter

मिनी कूपर एस कनवर्टिबल

कार्तिक की गाड़ियों के बेड़े में मिनी कूपर एस कनवर्टिबल भी शामिल है। इस गाड़ी की कीमत करीब 45 लाख रुपये है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: मुकेश अंबानी सफेद शर्ट के क्यों हैं दीवाने, पिता से है खास नाता