Mar 27, 2024
कंगना रनौत का मुंबई के अलावा मनाली में भी एक घर है। उनका मनाली वाला घर 7600 वर्ग फुट में फैला हुआ है
Credit: Instagram
इसमें 7 बेडरूम और 7 बाथरूम हैं। ये घर समुद्र तल से लगभग 2,000 मीटर की ऊंचाई पर मौजूद है
Credit: Instagram
नोब्रोकर के अनुसार इस खूबसूरत घर की कीमत 30 करोड़ रु है। मनाली में प्रॉपर्टी का रेट 2800 रु से 12500 रु प्रति वर्ग फुट तक है
Credit: Instagram
मैजिक ब्रिक्स के अनुसार मनाली में फ्लैट करीब 70 लाख रु से 1.50 करोड़ रु तक के हैं। वहीं बंगले की कीमत 3.5 करोड़ रु और इससे अधिक है
Credit: Instagram
यदि आपको प्लॉट खरीदना है तो उसका एवरेज रेट 40 लाख रु से शुरू होकर 1.6 करोड़ रु तक जा सकता है
Credit: Instagram
उनका मनाली वाला बंगला फ्रांसीसी कोलोनियल स्टाइल में बना है। घर के लिविंग रूम से पहाड़ों का नजारा दिखता है, जो कि शीशों से कवर है
Credit: Instagram
घर की छत पुरानी लकड़ी से बनाई गई है। इसका इंटीरियर बेहद शानदार है, जिसकी खूबसूरती बढ़ाने के लिए एक झूमर लगाया गया है
Credit: Instagram
मास्टर बेडरूम में पुरानी शैली के फर्नीचर, आर्मचेयर, कस्टमाइज्ड ड्रेसर, एलाबोरेटेड बेड और बेडसाइड लैंप भी है
Credit: Instagram
उन्होंने 2017 में मुंबई में 3,075 वर्ग फुट का एक घर खरीदा था, जिसकी कीमत 20.7 करोड़ रु है। इस घर में उनका ऑफिस भी है
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स