Jul 30, 2023
कई बॉलीवुड हसीनाओं ने अरबपति बिजनेसमैन से शादी की है
Credit: Twitter
इन हसीनाओं में जूही चावला का भी नाम शामिल है, जिन्होंने 80s और 90s में कई हिट फिल्में दीं
Credit: Twitter
उन्होंने 1995 में जय मेहता से शादी की, जो Mehta Group के चेयरमैन हैं
Credit: Twitter
मेहता ग्रुप का कारोबार भारत से बाहर अमेरिका और केन्या तक फैला है
Credit: Twitter
मेहता ग्रुप कई सेक्टरों में कारोबार करता है, जिनमें फाइनेंस, प्लास्टिक, सीमेंट और शुगर शामिल है
Credit: iStock
जूही चावला और उनके पति जय मेहता की नेटवर्थ 9913 करोड़ रु है
Credit: BCCL
दौलत के मामले में वे सचिन तेंदुलकर (1250 करोड़ रु) और अमिताभ (3390 करोड़ रु) से भी आगे हैं
Credit: Twitter
जय मेहता शाहरुख खान के साथ IPL टीम KKR के को-ओनर हैं
Credit: Twitter
KKR में जय मेहता और शाहरुख खान के अलावा जूही चावला की भी हिस्सेदारी है
Credit: Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स