टाटा-महिंद्रा-अडानी सब परेशान, इजराइल-हमास युद्ध से सबके फंसे हजारों करोड़

Kashid Hussain

Oct 8, 2023

​इजराइल-हमास की लड़ाई ​

ताजा रिपोर्ट के अनुसार इजराइल-हमास की लड़ाई में अब तक 500 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है

Credit: BCCL

​भारतीय अरबपति कारोबारी​

इस जंग में कई भारतीय अरबपति कारोबारियों को भी नुकसान हो सकता है, जिन्होंने वहां निवेश किया है

Credit: BCCL

​इजरायल का हाइफा पोर्ट खरीदा ​

अडानी ग्रुप की अडानी पोर्ट्स ने इजरायल का हाइफा पोर्ट खरीदा है, जिसके लिए इसने वहां के गादोत ग्रुप के साथ मिलकर बोली लगाई थी

Credit: Twitter

अमीरों का घर - दुबई

​अडानी पोर्ट्स की हिस्सेदारी​

ये बोली 9800 करोड़ रु की थी। पोर्ट में अडानी पोर्ट्स की 70% और गादोत ग्रुप की 30% हिस्सेदारी है

Credit: Twitter

​इंफोसिस का निवेश​

इंफोसिस ने 166 करोड़ रु में की इजरायली सॉफ्टवेयर कंपनी Panaya को खरीदने के अलावा वहां की क्लाउडिन में 33 करोड़ का निवेश किया

Credit: iStock

​टाटा ग्रुप​

टाटा ग्रुप ने इजराइल यूनिवर्सिटी टेक्नोलॉजी फंड में निवेश के अलावा IoT टेक इनक्यूबेटर भी तैयार किया है

Credit: BCCL

​विप्रो इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग ​

विप्रो की सब्सिडियरी विप्रो इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग ने 2016 में HR Givon को खरीदा, जो मेटालिक एयरोस्ट्रक्चर पार्ट बनाती है

Credit: iStock

​इजराइल में 11,600 mt² की मैन्युफैक्चरिंग साइट​

विप्रो इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग की इजराइल में 11,600 mt² की मैन्युफैक्चरिंग साइट भी है

Credit: iStock

​टेक महिंद्रा इज़राइल में एक्टिव​

टेक महिंद्रा 2014 से इज़राइल में एक्टिव है। तब इसने नेटवर्क सर्विस प्रोवाइडर लीडकॉम इंटीग्रेटेड सॉल्यूशंस लिमिटेड को खरीदा था

Credit: BCCL

रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर

2015 में टेक महिंद्रा ने इज़राइल में एक रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर बनाया और उसके लिए इज़राइल की कॉमवर्स के साथ हाथ मिलाया था

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इजराइल के खिलाफ हमास को कहां से आती है इतनी हिम्मत, कौन देता है इतना पैसा

ऐसी और स्टोरीज देखें