इजराइल के खिलाफ हमास को कहां से आती है इतनी हिम्मत, कौन देता है इतना पैसा

Kashid Hussain

Oct 8, 2023

​हमास और इजराइल के बीच जंग​

हमास और इजराइल के बीच जंग छिड़ गई है। मगर बड़ा सवाल यह है कि इजराइल जैसे मजबूत देश से हमास कैसे टक्कर लेता है

Credit: BCCL

​Izz ad-Din al-Qassam Brigades​

1987 में वजूद में आए हमास की एक मिलिट्री यूनिट है Izz ad-Din al-Qassam Brigades, जिसमें 15 से 40 हजार लड़ाके हैं

Credit: BCCL

​खाड़ी देशों के लोग देते पैसा ​

अलग-अलग रिपोर्ट्स के अनुसार हमास को खाड़ी देशों के लोग पैसा देते हैं। वहीं पश्चिमी देशों से भी हमास तक पैसा पहुंचता है

Credit: Twitter

इजराइल में अडानी ग्रुप

​फिलिस्तीनी प्रवासी​

यह पैसा इस्लामिक चैरिटी के रूप में हमास की सोशल सर्विस यूनिट को मिलता है। फिलिस्तीनी प्रवासी भी हमास की मदद करते हैं

Credit: Twitter/iStock

​फिलिस्तीन अथॉरिटी और यूएन एजेंसियां​

विदेशी मदद का पैसा भी हमास के पास पहुंचता है, जो फिलिस्तीन अथॉरिटी और यूएन एजेंसियों के जरिए आता है

Credit: Twitter

​Palestinian National Authority ​

Palestinian National Authority के पास गाजा पट्टी का प्रशासनिक कंट्रोल है और यहीं हमास भी मजबूत स्थिति में है

Credit: Twitter

​इजिप्ट और गाजा के बीच सुरंग​

इजिप्ट और गाजा के बीच सुरंगों के जरिए सामान आता-जाता है, जिस पर टैक्स से हमास को काफी रेवेन्यू मिलता है

Credit: Twitter

​100 करोड़ रु कमाए​

सीएफआर की एक रिपोर्ट के अनुसार 2021 में इस टैक्स से हमास ने हर महीने करीब 100 करोड़ रु कमाए

Credit: iStock

​ईरान हथियार देता है​

हथियारों की बात करें तो ईरान हमास को सबसे अधिक हथियार देता है। वहीं हमास को सीरिया से भी हथियार मिलते हैं

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बांके बिहारी को ये बिजनेसमैन देने वाला है 510 करोड़, जरा इसके किस्से भी जान लीजिए

ऐसी और स्टोरीज देखें