May 20, 2024

ये हैं दुनिया की सबसे महंगी चाय, एक KG खरीदने में खत्म हो जाए पूरी लाइफ की दौलत

Ashish Kushwaha

​दा-होंग-पाओ-टी (Da-Hong Pao Tea)​

दुनिया की सबसे महंगी चाय की बात करें तो इसमें पहला नाम दा-होंग-पाओ-टी (Da-Hong Pao Tea) का आता है।

Credit: Canva

​दा-होंग-पाओ-टी की कीमत​

यह चाय चीन के फुजियान प्रांत के वुई पहाड़ों में होती है। इसकी कीमत $12 लाख (10 करोड़ रुपये/Kg) है।

Credit: Canva

​पंडा डंग टी (Panda Dung Tea)​

दूसरी सबसे महंगी चाय भी चीन से ही आती है। इस चाय की खेती के लिए पांडा भालू के गोबर का इस्तेमाल उर्वरक के रूप में किया जाता है।

Credit: Canva

​Panda Dung Tea कीमत​

इसी वजह से इस चाय पंडा डंग टी कहते हैं, इसकी कीमत $70,000 प्रति किलोग्राम (58.31 लाख रुपये) है।

Credit: Canva

​पीजी टिप्स डायमंड टी बैग​

ब्रिटिश चाय ब्रांड पीजी टिप्स की कीमत $15,000 प्रति टी बैग (करीब 12,50 लाख रुपये) है।

Credit: Canva

​विंटेज नार्सिसस​

विंटेज नार्सिसस, जिसे "शुई जियान" के नाम से भी जाना जाता है, चीन में वुई पर्वत की एक अत्यधिक सम्मानित ऊलोंग चाय है।

Credit: Canva

​विंटेज नार्सिसस की कीमत​

विंटेज नार्सिसस की कीमत $7,165 प्रति किलोग्राम (करीब 6 लाख रुपये) है।

Credit: Canva

​टाईगुआयिन चाय​

चीन के फ़ुज़ियान प्रांत में होने वाली इस चाय को बौद्ध देवता, दया की लौह देवी के नाम पर रखा गया है।

Credit: Canva

​टाईगुआयिन चाय की कीमत​

टाईगुआयिन चाय की कीमत $3,307 प्रति किलोग्राम (करीब 2.76 लाख रुपये) है। (सभी फोटो प्रतीकात्मक हैं)

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: 20 साल बाद 1 करोड़ रह जाएंगे सिर्फ इतने, आपकी दौलत खा जाएगी महंगाई