May 20, 2024
दुनिया की सबसे महंगी चाय की बात करें तो इसमें पहला नाम दा-होंग-पाओ-टी (Da-Hong Pao Tea) का आता है।
Credit: Canva
यह चाय चीन के फुजियान प्रांत के वुई पहाड़ों में होती है। इसकी कीमत $12 लाख (10 करोड़ रुपये/Kg) है।
Credit: Canva
दूसरी सबसे महंगी चाय भी चीन से ही आती है। इस चाय की खेती के लिए पांडा भालू के गोबर का इस्तेमाल उर्वरक के रूप में किया जाता है।
Credit: Canva
इसी वजह से इस चाय पंडा डंग टी कहते हैं, इसकी कीमत $70,000 प्रति किलोग्राम (58.31 लाख रुपये) है।
Credit: Canva
ब्रिटिश चाय ब्रांड पीजी टिप्स की कीमत $15,000 प्रति टी बैग (करीब 12,50 लाख रुपये) है।
Credit: Canva
विंटेज नार्सिसस, जिसे "शुई जियान" के नाम से भी जाना जाता है, चीन में वुई पर्वत की एक अत्यधिक सम्मानित ऊलोंग चाय है।
Credit: Canva
विंटेज नार्सिसस की कीमत $7,165 प्रति किलोग्राम (करीब 6 लाख रुपये) है।
Credit: Canva
चीन के फ़ुज़ियान प्रांत में होने वाली इस चाय को बौद्ध देवता, दया की लौह देवी के नाम पर रखा गया है।
Credit: Canva
टाईगुआयिन चाय की कीमत $3,307 प्रति किलोग्राम (करीब 2.76 लाख रुपये) है। (सभी फोटो प्रतीकात्मक हैं)
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More