20 साल बाद 1 करोड़ रह जाएंगे सिर्फ इतने, आपकी दौलत खा जाएगी महंगाई

Kashid Hussain

May 20, 2024

​महंगाई को नजरअंदाज न करें​

अगर आप लॉन्ग टर्म के किसी टार्गेट को पूरा करने के लिए निवेश कर रहे हैं तो महंगाई को नजरअंदाज न करें

Credit: iStock

​खरीदने की क्षमता घटती है ​

क्योंकि महंगाई बढ़ने से खरीदने की क्षमता (Purchasing Power) घट जाती है

Credit: iStock

विदेशी निवेशक बेच रहे शेयर

बढ़ेंगे चीजों के दाम

असल में जो चीज आज 100 रु की है वो कल 100 रु की नहीं रहेगी, बल्कि उसके दाम बढ़ेंगे। मगर आपके पास 100 रु ही होंगे

Credit: iStock

घटेगी पैसे की वैल्यू

ऐसे में चाहे आपके पास आज 1 करोड़ रु हों या 18-20 साल में 1 करोड़ का फंड तैयार होगा, उसकी वैल्यू उतनीं नहीं रहेगी, जो आज है

Credit: iStock

​मुद्रास्फीति दर 4.83%​

अप्रैल 2024 में ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (सीपीआई) पर आधारित सालाना मुद्रास्फीति दर 4.83% (प्रोविजनल) रही

Credit: iStock

​37 लाख रु रह जाएगी वैल्यू​

यदि हम लॉन्ग टर्म में अनुमानित 5 फीसदी महंगाई दर मानें तो कैलकुलेटर के अनुसार 1 करोड़ रु की वैल्यू 20 साल बाद 37 लाख रु रह जाएगी

Credit: iStock

​महंगाई का ध्यान रखें​

इसलिए निवेश करते समय महंगाई का ध्यान रखें और उसी हिसाब से प्लान करें

Credit: iStock

कहां करें निवेश

जानकार ऐसे ऑप्शनों में निवेश करने की सलाह देते हैं जो महंगाई को मात दे सकें

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 10 रु के समोसे से 2.7 लाख रु की कमाई, हल्दीराम से भी पुराना है ब्रांड

ऐसी और स्टोरीज देखें