​भारतीय रेलवे कितना कमाती है और हर रोज कितनी बिछती है नई लाइन

Prashant Srivastav

Jul 9, 2024

दुनिया में चौथी सबसे बड़ी

भारतीय रेलवे नेटवर्क के हिसाब से दुनिया में चौथी सबसे बड़ी है।

Credit: istock

रिकॉर्ड कमाई

साल 2023-24 में रेलवे को 2.56 लाख करोड़ रुपये की रिकॉर्ड कमाई की है।

Credit: istock

रिकॉर्ड से माल ढुलाई

रेलवे ने अब तक की सबसे ज्यादा माल ढुलाई 2023-24 में की है। उसने 1591 मिलियन टन ढुलाई की है।

Credit: istock

कितने लोग करते हैं यात्रा

रेलवे में हर रोज 2 करोड़ से ज्यादा यात्रा करते हैं।

Credit: istock

सबसे ज्यादा किसकी ढुलाई

रेलवे ने 2023-24 में सबसे ज्यादा कोयले की ढुलाई की है।

Credit: istock

इलेक्ट्रिफिकेशन

2023-24 में रेलवे ने 7188 किमी विद्युतीकरण किया है।

Credit: istock

रोजाना नए ट्रैक

रेलवे औसतन 14.5 किलोमीटर ट्रैक बिछा रही है।

Credit: istock

आधुनिकीकरण पर जोर

रेलवे का इस समय आधुनिकीकरण पर फोकस है। जिसमें हाईस्पीड ट्रेन और मेक इन इंडिया पर खास फोकस है।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 5G फोन का चक्कर जेब पर कितना पड़ता है भारी, जानने के बाद 100 बार सोचेंगे

ऐसी और स्टोरीज देखें