Jul 9, 2024

5G फोन का चक्कर जेब पर कितना पड़ता है भारी, जानने के बाद 100 बार सोचेंगे

Vishal Mathel

4G स्मार्टफोन वाले अधिकतर यूजर्स अब 5G पर शिफ्ट कर रहे हैं।

Credit: istock

यदि आप भी 4G से 5G पर शिफ्ट होने का सोच रहे हैं तो आपको कुछ बातें जान लेना चाहिए।

Credit: istock

पहली बात तो यह है कि 5G फोन की कीमत बहुत ज्यादा होती है।

Credit: istock

कीमत में कितना फर्क​

​4G फोन जहां आपको 6 हजार रुपये में मिल जाता है वहीं 5G के लिए आपको कम से कम 10 हजार रुपये खर्च करने होंगे।​

Credit: istock

5G फोन होने पर भी नहीं चला पाएंगे 5G​

​यदि आप 5G फोन पर पैसा खर्च भी कर देते हैं लेकिन आपके क्षेत्र में 5G नहीं है तो भी आप 5G का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।​

Credit: istock

न करें जल्दबाजी​

​यदि आप सिर्फ 5G चलाने के लिए फोन अपग्रेड कर रहे हैं तो आपको कम से कम 2 साल इंतजार करना चाहिए। क्योंकि फिलहाल देश के हर एक क्षेत्र में 5G नहीं है।​

Credit: istock

5G फोन की बैटरी

​5G फोन की बैटरी लाइफ, 4G फोन के मुकाबले कम होती है। यानी आपका 5G फोन जल्दी डिस्चार्ज होगा।​

Credit: istock

5G फोन के नुकसान

​रिसर्च के अनुसार, 5G नेटवर्क में स्ट्रॉन्ग इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव्स के कारण कुछ स्वास्थ्य संबंधी खतरे हो सकते हैं। 5G मोबाइल में रेडिएशन का खतरा ज्यादा है।​

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: रेलवे स्टेशन पर सो कर बिताई थी रात, आज 'धमाकों' से खड़ा किया लाखों करोड़ का साम्राज्य