Oct 14, 2023
टीम इंडिया अहमदाबाद के आईटीसी नर्मदा होटल में ठहरी ।
Credit: ITC-Narmada-And-Hyatt-Regency
आईटीसी नर्मदा आईटीसी ग्रुप का होटल है। जो भारत में बेहद लग्जरी होटल बनाते हैं।
Credit: ITC-Narmada-And-Hyatt-Regency
आईटीसी नर्मदा एक 5 स्टार प्रॉपर्टी है। जहां पर खिलाडि़यों के लिए खास सुविधा का ध्यान रखा जाता है।
Credit: ITC-Narmada-And-Hyatt-Regency
14 अक्टूबर को मैच के लिए होटल का किराया 1.60 लाख रुपये तक पहुंच गया था।
Credit: ITC-Narmada-And-Hyatt-Regency
होटल की वेबसाइट के अनुसार नवंबर में होटल का एक दिन का किराया 8 से 21 हजार रुपये तक शुरू होता है।
Credit: ITC-Narmada-And-Hyatt-Regency
पाकिस्तान टीम अहमदाबाद के हयात रिजेंसी में रुके हुए हैं।
Credit: ITC-Narmada-And-Hyatt-Regency
हयात रिजेंसी हयात ग्रुप का होटल है। जो दुनिया भर में अपने लग्जरी 5 स्टार होटल के लिए फेमस है।
Credit: ITC-Narmada-And-Hyatt-Regency
बुकिंग डॉट कॉम के अनुसार हयात रिजेंसी अहमदाबाद का किराया करीब 7000 रुपये से शुरु हो जाता है।
Credit: ITC-Narmada-And-Hyatt-Regency
आईटीसी नर्मदा और हयात रिजेंसी दोनों अहमदाबाद के अच्छे होटल में शुमार होते हैं।
Credit: ITC-Narmada-And-Hyatt-Regency
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स