Oct 14, 2023
फोर्ब्स की 'भारत की 100 सबसे अमीर सूची' में केरल के डॉक्टर शमशीर वायलिल 30,770 करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ 57वें स्थान पर हैं।
Credit: Instagramburjeelholdings
डॉ. शमशीर की कुल संपत्ति इस साल 68% बढ़ गई है, जो 2022 में 2.2 बिलियन डॉलर (18,295 करोड़ रुपये) थी।
Credit: Instagramburjeelholdings
वह भारत के सबसे अमीर डॉक्टर बन गए, डॉ. शमशीर लिस्ट में सबसे तेजी से बढ़ने वाले प्रवासी भारतीय भी हैं।
Credit: Instagramburjeelholdings
उन्होंने अपना कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मणिपाल, से डॉक्टरी की पढ़ाई की है।
Credit: Instagramburjeelholdings
उन्होंने 2004 में शेख खलीफा मेडिकल सिटी, अबू धाबी में अपने पेशेवर करियर की शुरुआत की। जब वह रेडियोलॉजिस्ट के रूप में काम कर रहे थे।
Credit: Instagramburjeelholdings
2007 में अपना पहला अस्पताल (LLH, अबू धाबी) स्थापित करने के बाद से, डॉ शमशीर ने वहीं उन्होंने बुर्जील होल्डिंग्स का निर्माण किया।
Credit: Instagramburjeelholdings
भारत में उन्होंने वीपीएस लक्षेशोर अस्पताल, डायनेम्ड, और एडुकेयर इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज में भी इन्वेस्टमेंट किया है।
Credit: Instagramburjeelholdings
डॉ. शमशीर ने UAE, ओमान, भारत और सऊदी अरब में अस्पतालों, चिकित्सा केंद्रों, होमकेयर सहित कई सफल बिजनेस शुरू किए।
Credit: Instagramburjeelholdings
2023 में तुर्की और सीरिया में भूकंपों से पीड़ित लोगों की मदद के लिए ₹11.3 करोड़ का दान दिया।
Credit: Instagramburjeelholdings
Thanks For Reading!
Find out More