Oct 14, 2023

इस भारतीय डॉक्टर के आगे सब फेल, पैसा इतना कि दुबई तक में राज

Ashish Kushwaha

​भारत की 100 सबसे अमीर सूची में शमशीर वायलिल​

फोर्ब्स की 'भारत की 100 सबसे अमीर सूची' में केरल के डॉक्टर शमशीर वायलिल 30,770 करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ 57वें स्थान पर हैं।

Credit: Instagramburjeelholdings

डॉ. शमशीर की नेटवर्थ​

डॉ. शमशीर की कुल संपत्ति इस साल 68% बढ़ गई है, जो 2022 में 2.2 बिलियन डॉलर (18,295 करोड़ रुपये) थी।

Credit: Instagramburjeelholdings

70 रु. में मूवी का मजा

डॉ. शमशीर लिस्ट में सबसे तेजी से बढ़ने वाले​

वह भारत के सबसे अमीर डॉक्टर बन गए, डॉ. शमशीर लिस्ट में सबसे तेजी से बढ़ने वाले प्रवासी भारतीय भी हैं।

Credit: Instagramburjeelholdings

कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज से की थी पढ़ाई

उन्होंने अपना कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मणिपाल, से डॉक्टरी की पढ़ाई की है।

Credit: Instagramburjeelholdings

यहां से शुरू किया करियर

उन्होंने 2004 में शेख खलीफा मेडिकल सिटी, अबू धाबी में अपने पेशेवर करियर की शुरुआत की। जब वह रेडियोलॉजिस्ट के रूप में काम कर रहे थे।

Credit: Instagramburjeelholdings

​डॉक्टर से बिजनेसमैन तक का सफर​

2007 में अपना पहला अस्पताल (LLH, अबू धाबी) स्थापित करने के बाद से, डॉ शमशीर ने वहीं उन्होंने बुर्जील होल्डिंग्स का निर्माण किया।

Credit: Instagramburjeelholdings

यहां भी किया है इन्वेस्टमेंट

भारत में उन्होंने वीपीएस लक्षेशोर अस्पताल, डायनेम्ड, और एडुकेयर इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज में भी इन्वेस्टमेंट किया है।

Credit: Instagramburjeelholdings

शुरू किेए हैं ये बिजनेस

डॉ. शमशीर ने UAE, ओमान, भारत और सऊदी अरब में अस्पतालों, चिकित्सा केंद्रों, होमकेयर सहित कई सफल बिजनेस शुरू किए।

Credit: Instagramburjeelholdings

​दान करने में भी आगे​

2023 में तुर्की और सीरिया में भूकंपों से पीड़ित लोगों की मदद के लिए ₹11.3 करोड़ का दान दिया।

Credit: Instagramburjeelholdings

Thanks For Reading!

Next: ये जुड़वां बहनें हवा से बना रही हैं कपड़े, दुनिया हैरान