Sep 18, 2023
दुनिया में एक तरफ महंगाई के चर्चे हैं वहीं कुछ ऐसे देश भी जहां बिना किसी कमाई के भी एक महीने जीवन यापन किया जा सकता है।
Credit: istock
ऐसे देशों में स्वीडन का नाम सबसे पहले आता है, जहां एक महीने बिना कमाई के जीवनयापन करने का 89.8% चान्स है।
Credit: istock
इसके बाद हांगकांग, नॉर्वे, फ़िनलैंड देश हैं जहां एक महीने बिना कमाई के जीवनयापन करने के क्रमशः 84.5%, 83.5%, 83.2% चान्स हैं।
Credit: istock
आइसलैंड में 82.3% तो डेनमार्क में 82.0% तक एक महीने बिना कमाई के जीवनयापन करने के चान्स हैं।
Credit: istock
ऑस्ट्रिया में 80.8%, स्लोवाकिया में 79.4% और नीदरलैंड में ये चान्स 80.5% है।
Credit: istock
कनाडा में 79.3%, टोगो में 29%, जिम्बाब्वे में 29% और वेनेजुएला में 28% है।
Credit: istock
सेनेगल में 27% तक एक महीने बिना कमाई के गुजर बसर किया जा सकता है।
Credit: istock
भारत में बिना कमाई के एक महीने 27% तक जीवनयापन करने के चान्स हैं।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More