ये है वो BAT जिसके दीवाने क्रिकेटर ,129 साल से इस परिवार ने बचा रखा है फॉर्मूला

Kashid Hussain

Oct 11, 2023

​ICC World Cup 2023 ​

ICC World Cup 2023 का खुमार दुनिया पर चढ़ गया है। क्रिकेट के महाकुंभ में एक से एक टॉप बैट यूज होते हैं

Credit: BCCL

​दुनिया की सबसे पुरानी क्रिकेट बैट कंपनी​

मगर दुनिया की सबसे पुरानी क्रिकेट बैट कंपनी के बारे में शायद बड़े-बड़े क्रिकेटर भी न जानते हों

Credit: iStock

​JS Wright & Sons​

दुनिया की सबसे पुरानी क्रिकेट बैट कंपनी JS Wright & Sons, जिसे 1894 में जेसी सैमुअल राइट ने शुरू किया था

Credit: JS-Wright-Sons

बैंक ऑफ बड़ौदा पर एक्शन

​Salix Alba Caerulea​

विश्व के लगभग 75% क्रिकेट बल्ले इसी कंपनी के विलो से बनते हैं, जो ये Salix Alba Caerulea पेड़ों से हासिल करती है

Credit: JS-Wright-Sons

​पॉपुलर क्रिकेट बैट निर्माता​

129 साल पुरानी ये कंपनी एक ही फैमिली के पास है। ये दुनिया के पॉपुलर क्रिकेट बैट निर्माताओं को हाई क्वालिटी क्लिफ्ट की सप्लाई करती है

Credit: JS-Wright-Sons

​सालाना रेवेन्यू ​

इसका सालाना रेवेन्यू करीब 95 करोड़ रु है। ये दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट बैट कंपनी भी है

Credit: BCCL

​सैकड़ों हजार क्रिकेट बैट की सप्लाई​

कंपनी की वेबसाइट के अनुसार ये हर साल सैकड़ों हजार क्रिकेट बैट की सप्लाई करती है

Credit: BCCL

​हर साल 30000 पेड़ लगाती है​

वहीं ब्रिटेन आधारित JS Wright देश में हर साल 30000 पेड़ भी लगाती है

Credit: JS-Wright-Sons

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Pears से कम नहीं इस साबुन का जलवा, नाम में छिपा है दिलचस्प राज

ऐसी और स्टोरीज देखें