Sep 25, 2023
करोड़पति बनना मिडिल क्लास लोगों का सपना होता है। मगर सिर्फ सोचने से ऐसा नहीं हो सकता
Credit: iStock
करोड़पति बनने के लिए या तो बिजनेस में कामयाबी मिले या फिर आप प्लानिंग के साथ निवेश करें
Credit: iStock
बिजनेस के लिए पैसा चाहिए। पैसा न हो तो निवेश बेहतर तरीका है। निवेश में आप डेली 100 रु जमा करके करोड़पति बन सकते हैं
Credit: iStock
अगर आप डेली 100 रु जमा करें तो महीने के 3000 हो जाएंगे। ये 3000 रु म्यूचुअल फंड स्कीम में SIP के जरिए निवेश करें
Credit: iStock
आपको महीने के 3000 रु 30 साल तक म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश करना होगा। 30 साल बाद निवेश राशि होगी 10.80 लाख रु
Credit: iStock
लंबी अवधि में म्यूचुअल फंड से सालाना 12% रिटर्न मिलने की उम्मीद रहती है। इतने रिटर्न से 30 साल आपके हाथ में 1.05 करोड़ रु होंगे
Credit: iStock
SIP कैलकुलेटर के अनुसार 1.05 करोड़ में से 10.80 लाख आपकी निवेश राशि होगी और 12% सालाना रिटर्न के हिसाब से 95.09 लाख फायदा होगा
Credit: iStock
मगर ध्यान रहे कि 12% रिटर्न पूरी तरह अनुमानित है। ये कम भी रह सकता है। मगर ज्यादा हुआ तो आप जल्दी करोड़पति बन सकते हैं
Credit: iStock
बीते 5 सालों में क्वांट स्मॉल कैप फंड का सालाना रिटर्न 30.34%, क्वांट इंफ्रास्ट्रक्चर फंड का 27.34% और एक्सिस स्मॉल कैप फंड का 25.7% रहा है
Credit: iStock
नोट : म्यूयुअल फंड में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स