Jan 26, 2024

एक किलो गेहूं, चावल, दाल, आलू, टमाटर के उत्पादन में कितना पानी, जानें किसमें 18000 लीटर

Ramanuj Singh

गेहूं

एक किलो गेहूं के उत्पादन में 1159 लीटर पानी की जरुरत होती है।

Credit: commons-wikimedia

चावल यानी धान

एक किलो चावल यानी धान के उत्पादन में 1408 लीटर पानी की जरुरत होती है।

Credit: commons-wikimedia

मक्का

एक किलो मक्का यानी पॉपकॉर्न के उत्पादन में 710 लीटर पानी की जरुरत होती है।

Credit: commons-wikimedia

आलू

एक किलो आलू के उत्पादन में 105 लीटर पानी की जरुरत होती है।

Credit: commons-wikimedia

दाल

एक किलो दालें (बीन्स) के उत्पादन में 2860 लीटर पानी की जरुरत होती है।

Credit: commons-wikimedia

टमाटर

एक किलो टमाटर के उत्पादन में 130 लीटर पानी की जरुरत होती है।

Credit: commons-wikimedia

प्याज

एक किलो प्याज के उत्पादन में 147 लीटर पानी की जरुरत होती है।

Credit: commons-wikimedia

केला

एक किलो केला के उत्पादन में 499 लीटर पानी की जरुरत होती है।

Credit: commons-wikimedia

नींबू

एक किलो नींबू के उत्पादन में 344 लीटर पानी की जरुरत होती है।

Credit: commons-wikimedia

मक्खन

एक किलो मक्खन के उत्पादन में 18,000 लीटर की जरूरत होती है। (The Indian Index के मुताबिक Agricultural Engineering Data Book, ICAR की रिपोर्ट)

Credit: commons-wikimedia

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये शख्स है मालदीव का सबसे अमीर, SBI ने किया था अहसान

ऐसी और स्टोरीज देखें