Jan 26, 2024
तेल से लेकर रियल स्टेट, ट्रैवल-टूरिज्म और एक्सपोर्ट-इंपोर्ट जैसा बिजनेस करने वाले कासिम इब्राहिम को बुरुमा कासिम के नाम भी जाना जाता है।
Credit: Twitter
कासिम आज मालदीव के सबसे रईस शख्स है, लेकिन उनकी जिंदगी उतार-चढ़ाव भरी रही है।
Credit: Twitter
अगस्त 1951 में जन्में कासिम इब्राहिम ने 1969 में माले एक अस्पताल में बतौर क्लर्क अपने करियर की शुरुआत की।
Credit: Twitter
4 साल बाद 1973 में उन्होंने यह नौकरी छोड़ दी और एक फर्नीचर मार्ट में मैनेजर की नौकरी करने लगे।
Credit: Twitter
कासिम इब्राहिम ने बिजनेस एक्सपेंशन के लिए भारत के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) से 2000 डॉलर (166,000 रुपये) का लोन लेकर अपने बिजनेस की नींव रखी। सोर्स- discoverwalks
Credit: Twitter
चावल, तंबाकू और मिट्टी का तेल जैसी चीजों का व्यापार करते हुए इब्राहिम ने तेल इंपोर्ट का धंधा शुरू करने का फैसला किया।
Credit: Twitter
उन्होंने मछली मारने वाली एक पुरानी नाव से अपने धंधे की शुरुआत की इस फिशिंग बोट को उन्होंने कार्गो शिप में तब्दील करवाया और इसी से तेल इंपोर्ट करने लगे।
Credit: Twitter
14 अप्रैल 1986 को उन्होंने अपनी कंपनी का रजिस्ट्रेशन करवाया और इसका नाम रखा विला शिपिंग एंड ट्रेडिंग कंपनी रखा।
Credit: Twitter
फिलहाल, कासिम इब्राहिम के विला ग्रुप की वैल्यू करीब 5 मिलियन डॉलर (269 करोड़ रुपये) है और उनकी कुल संपत्ति 9.63 बिलियन मालदीवियन रूफिया (5197 करोड़ रुपये) आंकी गई है।
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More