Feb 29, 2024

बेटे की शादी में अपनी दौलत का केवल इतना खर्च कर रहे अंबानी, बेहद कम है रकम

Ramanuj Singh

राधिका मर्चेंट से होगी अनंत अंबानी की शादी

​भारत के सबसे अमीर आदमी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी राधिका मर्चेंट से होने वाली है।​

Credit: BCCl/twitterx

शादी में 1000 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान

रिपोर्ट्स के अनुसार अनंत अंबानी की शादी में 1,000 करोड़ रुपए खर्च होंगे, जो 120 मिलियन डॉलर के आस-पास है।

Credit: BCCl/twitterx

शादी का खर्च मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति का सिर्फ 0.1%

रिपोर्ट्स के अनुमान के मुताबिक अनंत अंबानी की शादी का खर्च मुकेश अंबानी की करीब 113 अरब डॉलर की कुल संपत्ति का केवल 0.1% होगा।

Credit: BCCl/twitterx

शादी का खर्च अंबानी की संपत्ति की तुलना में काफी कम

अनंत अंबानी की शादी में होने वाले खर्च उनकी संपत्ति के मुताबिक काफी कम है। यह एक अच्छा उदाहरण है।

Credit: BCCl/twitterx

अरबपति लोग शादी में अपनी क्षमता से करते हैं अधिक खर्च

अक्सर अरबपति लोग शादी समारोह को शानदार बनाने के लिए अपनी क्षमता से अधिक खर्च करते हैं।

Credit: BCCl/twitterx

​रिलायंस ग्रीन्स में हो रही है अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग

शादी से पहले अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग समारोह गुजरात के जामनगर में रिलायंस ग्रीन्स में 1, 2 और 3 मार्च को प्री-वेडिंग समारोह हो रहा है।

Credit: BCCl/twitterx

जामनगर में है रिलायंस ग्रीन्स

रिलायंस ग्रीन्स जामनगर से 35 किलोमीटर दूर, द्वारका की ओर जाने वाले हाईवे के किनारे 750 एकड़ में है।

Credit: BCCl/twitterx

प्री-वेडिंग में देश और दुनिया से पहुंच रहे हैं नामचीन हस्तियां

अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग समारोह में बिल गेट्स, फेसबुक मालिक मार्क जुकरबर्ग, डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रम्प, कतर के पीएम समेत देश और दुनिया भर के नामचीन हस्तियां शामिल होंगी।

Credit: BCCl/twitterx

प्री-वेडिंग से पहले अंबानी परिवार ने शुरू की अन्न सेवा

प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन समारोह से पहले अंबानी परिवार ने जामनगर टाउनशिप के आस-पास के गांवों में अन्न सेवा (सामुदायिक भोजन सेवा) की शुरुआत की। इसमें 51 हजार स्थानीय लोगों को भोजन कराया जा रहा है।

Credit: BCCl/twitterx

Thanks For Reading!

Next: कभी 1 रुपये में कंपनी बेचने को थे तैयार, आज एक टायर से बन गए 33000 करोड़ के मालिक