Feb 29, 2024
हम आपको एक ऐसी कंपनी के बारे में बता रहे हैं जिसके मालिक 1977 में आज की हजारों करोड़ की कंपनी घाटे की वजह से सिर्फ 1 रुपये में बेचना चाहते थे।
Credit: apollotyres
उस कंपनी का नाम अपोलो टायर है। जिसका आज मार्केट कैप 33 हजार करोड़ रुपये है।
Credit: apollotyres
यह राष्ट्रीयकरण वाले दौर की बात है जब कोका-कोला और आईबीएम जैसी कई कंपनियाँ संकट में पड़ गईं। ऐसे में अपोलो पर इसका असर पड़ा।
Credit: apollotyres
अपोलो फ़ैक्टरी यूनियन भी चाहती थी कि कंपनी का राष्ट्रीयकरण हो। लेकिन अपोलो टायर फाउंडर रौनक सिंह ने केस लड़ा और ऐसा नही होने दिया।
Credit: apollotyres
वह कंपनी को बहाल करने में कामयाब रहे लेकिन भारी घाटे में चले गए ऐसे में उन्होंने एक बार इसे अपने बेटे को 1 रुपये में बेचने की बात कही थी।
Credit: apollotyres
आज उनके बेटे ओंकार सिंह कंवर अपने पिता की विरासत को संभाल रहे हैं और वह कंपनी के चेयरमैन हैं।
Credit: apollotyres
ओंकार सिंह कंवर, जब कंपनी घाटे में थी तब वह इसे हिंदुस्तान लीवर और नेस्ले जैसी कंपनी बनाना चाहते थे।
Credit: apollotyres
अपोलो टायर्स लिमिटेड की स्थापना 1972 में हुई थी और आज यह टायरों के निर्माण और बिक्री के बिजनेस में एक विश्वसनीय नाम बना हुआ है।
Credit: apollotyres
Thanks For Reading!
Find out More