10 रु के समोसे से 2.7 लाख रु की कमाई, हल्दीराम से भी पुराना है ब्रांड

Kashid Hussain

May 20, 2024

​पहलवान छाप समोसा​

देश के अलग-अलग शहरों में कई ऐतिहासिक दुकानें आज भी मौजूद हैं। इनमें से एक है पहलवान छाप समोसा

Credit: Twitter/iStock

​समोसा ब्रांड​

बिहार के छपरा में मौजूद पहलवान छाप समोसा इस दुकान का नाम भी है और दुकान का समोसा ब्रांड भी

Credit: Twitter/iStock

गर्मी में इन शेयरों को फायदा

​150 साल से भी ज्यादा पुरानी दुकान​

पहलवान छाप समोसा 150 साल से भी ज्यादा पुरानी दुकान है। वहीं हल्दीराम 87 साल पुराना ब्रांड है

Credit: Twitter/iStock

कौन है मालिक

अब इस दुकान के मालिक हैं शशि भूषण गुप्ता। दुकान की शुरुआत शशि के दादा ने की थी

Credit: Twitter/iStock

​156 मसालों से तैयार होते हैं समोसे​

इस दुकान पर 156 मसालों से तैयार किए गए समोसे मिलते हैं, जो 150 साल से अपनी क्वालिटी के लिए फेमस हैं

Credit: Twitter/iStock

​समोसे का रेट सिर्फ 10 रु​

एक पहलवान छाप समोसे का रेट सिर्फ 10 रु है। टेस्ट और कम रेट के चलते समोसे की काफी बिक्री होती है

Credit: Twitter/iStock

डेली 900 समोसों की बिक्री​

न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार पहलवान छाप समोसा दुकान पर रोज करीब 900 समोसे बिकते हैं

Credit: Twitter/iStock

​हर महीने 2.7 लाख रु की कमाई​

यानी सिर्फ समोसों से ही डेली 9000 रु और हर महीने 2.7 लाख रु की कमाई होती है

Credit: Twitter/iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ब्रिटेन के राजा-रानी से भी अमीर हैं ये 4 भारतीय, अंग्रेजों के गढ़मेंइनकाराज

ऐसी और स्टोरीज देखें