पापा धीरूभाई से मुकेश-अनिल को कितनी मिली थी दौलत, जानें अब कितना बचा

Kashid Hussain

Jun 15, 2024

​रिलायंस इंडस्ट्रीज के फाउंडर​

जुलाई 2002 में रिलायंस इंडस्ट्रीज के फाउंडर धीरूभाई अंबानी का देहांत हो गया था

Credit: BCCL

​मुकेश अंबानी​

धीरूभाई के बाद उनके बड़े बेटे मुकेश अंबानी कंपनी के चेयरमैन और एमडी बने, जबकि अनिल अंबानी वाइस चेयरमैन बने

Credit: BCCL

रक्षा फंड का NFO

​बिजनेस का बंटवारा​

मगर कुछ समय बाद दोनों के बीच मतभेद हो गए और आखिरकार जून 2005 में दोनों भाइयों के बीच बिजनेस का बंटवारा हो गया

Credit: BCCL

​टेलीकॉम और फाइनेंशियल सर्विसेज​

बंटवारे पर मुकेश को तेल, गैस, पेट्रोकेमिकल्स, रिफाइनिंग और मैन्युफैक्चरिंग और अनिल को पावर, टेलीकॉम और फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस का कंट्रोल मिला

Credit: BCCL

लगभग बराबर थी दौलत

2008 में अनिल और मुकेश की दौलत लगभग बराबर थी। फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार 2008 में मुकेश की नेटवर्थ 43 अरब डॉलर और अनिल की 42 अरब डॉलर थी

Credit: BCCL

​अपनी संपत्ति जीरो बताई​

मगर उसके बाद अनिल अंबानी का पतन शुरू हो गया। 2020 में यूके की एक अदालत में उन्होंने अपनी संपत्ति जीरो बताई

Credit: BCCL

अनिल अंबानी की नेटवर्थ

टीओआई की 2023 की एक रिपोर्ट के अनुसार अनिल अंबानी की नेटवर्थ करीब 250 करोड़ रु है

Credit: BCCL

​दुनिया के 11वें सबसे अमीर व्यक्ति ​

वहीं फोर्ब्स के अनुसार 9.67 लाख करोड़ रु की नेटवर्थ के साथ मुकेश दुनिया के 11वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये है दुनिया का सबसे अमीर पिता, जानें मुकेश अंबानी का कौन सा नंबर

ऐसी और स्टोरीज देखें