Jun 10, 2024
2023 में मुकेश अंबानी की रिलायंस ने भारत का सबसे बड़ा लग्जरी मॉल ओपन किया था। ये है 'जियो वर्ल्ड प्लाजा'
Credit: BCCL
जियो वर्ल्ड प्लाजा मॉल में दुनिया भर के टॉप फैशन ब्रांड्स अपने स्टोर चला रहे हैं
Credit: BCCL
इनमें Louis Vuitton, Balenciaga और Dior शामिल हैं, जो अपने स्टोर स्पेस के लिए मोटा किराया देते हैं
Credit: iStock
बता दें कि जियो वर्ल्ड प्लाजा में Louis Vuitton की कुल 4 यूनिट्स हैं। इनका टोटल स्पेस 7,365 वर्ग फुट है
Credit: iStock
ये भारत में Louis Vuitton का सबसे बड़ा स्टोर है, जिसके लिए ये 40.50 लाख रु मंथली किराया देती है
Credit: iStock
LVMH एक फ्रेंच कंपनी है। इसका ब्रांड है Dior, जिसके पास जियो वर्ल्ड प्लाजा मॉल में 3317 वर्ग फुट स्पेस है। इसका मंथली किराया 21.56 लाख रु है
Credit: iStock
जीक्यू की एक रिपोर्ट के अनुसार जियो वर्ल्ड प्लाजा में Balenciaga ने भी स्पेस ले रखा है। इसका मंथली किराया 40 लाख रु है
Credit: iStock
LVMH के मालिक हैं बर्नार्ड अरनॉल्ट, Balenciaga के सीईओ Cédric Charbit और Louis Vuitton के सीईओ हैं Pietro Beccari
Credit: Twitter
किराए के अलावा ये कंपनियां अपनी मासिक कमाई का हिस्सा भी रिलायंस को देती हैं, जो 4% से 12% तक होता है
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स